ट्रेन से कटकर युवक की मौत परिवार में मचा कोहराम
डलमऊ,रायबरेली।। शनिवार देर शाम घर से खेत में पानी लगाने को बता कर घर से निकले युवक की दीनगंज बाजार के पास अचानक ट्रेन से कटकर मौत हो गई सुबह जानकारी होने पर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के भीमगंज निवासी राकेश कुमार का 22 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार शनिवार शाम को घर से धान की रोपाई के लिए खेत में पानी लगाने के लिए घर से बताकर निकला था और रात में फिर वापस घर नहीं आया सुबह अपने खेतों की तरफ निकले किसानों को डलमऊ रायबरेली रेलखंड के दीनगंज बाजार की गंग नहर के पास युवक की रेलवे ट्रैक के पास अध कटी लाश दिखाई पड़ी प्रत्यक्षदर्शियों ने इसकी सूचना तत्काल युवक के परिजन व पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ग्रामीणों की मानें तो युवक अक्सर कान में ईयर फोन लगाकर फोन का इस्तेमाल किया करता था प्रातः जब उसकी लाश मिली तब उसके कान में इयरफोन लगा हुआ था जिससे अंदेशा यह लगाया जाए रहा है कि शायद एयरफोन के म्यूजिक की वजह से युवक को ट्रेन के आने का आभास नहीं हुआ वह कान में इयरफोन लगाकर रेलवे ट्रैक पर बैठा फोन का इस्तेमाल करता रहा होगा और अचानक ट्रेन आ जाने से ट्रेन की चपेट में आ गया।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment