Translate

Saturday, July 20, 2019

अमिताभ कुमार ने बच्चों के उज्वल भविष्य की कामना की


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन रेलवे स्टेशन पर रेलवे चाइल्ड लाइन के तत्वाधान में प्लेटफॉर्म की पाठशाला का आयोजन रोजाना की तरह आज किया गया जिसमें इलाहाबाद मंडल के डी.आर.एम. अमिताभ कुमार व स्टेशन निदेशक एच.एन. उपाध्याय द्वारा मलिन बस्ती मे रह रहे बच्चे जो प्लेटफॉर्म की पाठशाला में निरंतर पढ़ाई कर रहे हैं उन बच्चों को कॉपी पेंसिल रबर बिस्किट टॉफी चॉकलेट मनोरंजन हेतु बॉल लगभग 30 बच्चों को  वितरित किया साथ ही सभी बच्चों को निरंतर पढ़ने के लिए और आगे बढ़ने के लिए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया राम द्वारा दिया गया और रेलवे चाइल्ड लाइन कानपुर को कार्यालय हेतु व भटके हुए बच्चों को ठहराने हेतु एक कमरे देने का आश्वासन दिया गया इस मौके पर और रेलवे चाइल्ड लाइन को हर संभव मदद देने का भी आश्वासन दिया गया और रेलवे चाइल्ड लाइन के कार्यों की सराहना की इस मौके पर मुख्य अतिथि डीआरएम इलाहाबाद अमिताभ कुमार स्टेशन निदेशक एच. एन. उपाध्याय स्टेशन अधीक्षक आर्यन त्रिपाठी मुख्य टिकट निरीक्षक दिवाकर तिवारी रेलवे चाइल्ड लाइन  के निदेशक कमल कांत तिवारी व समन्वयक  धर्मेंद्र कुमार  ओझा रेलवे चाइल्ड लाइन की मंजू लता दुबे सुषमा शुक्ला प्रदीप पाठक रिता सचान संगीता सचान दिनेश सिंह अमित तिवारी उमाशंकर नारायण दत्त तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।

No comments: