Translate

Saturday, July 20, 2019

एसएसपी ने 25 थानों में लगवाए सीसीटीवी कैमरे


आगरा।। एसएसपी बबलू कुमार की नई पहल सामने आई एसएसपी ने जिले के 25 थानों में लगवाए सीसीटीवी कैमरे एसएसपी अपने दफ़्तर से सीधे रखेगें जिले के थानों में तिरछी नजर, वही एसएसपी अपने दफ्तर से हर थाने की मोनिटरिंग करेंगे। शहर में 15 और देहात में 10 थानों में सीसीटीवी कैमरे लगवाए। अब थाना प्रभारी ने नेता या अपराधी की थानों में की ख़ातिरदारी तो खैर नही, सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से हर थानों पर एसएसपी का पहरा रहेगा।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

No comments: