मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर ।। रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति एवं बी एम मेमोरियल स्कूल के तत्वाधान में बाबू पुरा कॉलोनी स्थित नया सेंटर मैदान में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजन किया गया जिसमें रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3110 के असिस्टेंट गवर्नर रोटेरियन कमल धीर ने वृक्षारोपण कार्यक्रम का आरंभ किया इस मौके पर रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति के अध्यक्ष कमल कांत तिवारी ने कहा कि पाक बनाने की जिम्मेदारी प्रशासन की होती है लेकिन उसे स्थापित रखना क्षेत्री लोगों का हाथ में रहता है और बताया कि जैसे वृद्धों के लिए दवा की जरूरत होती है वैसे ही इस प्रदूषित वातावरण में हमारी सोसाइटी को हरे भरे पेड़ों से भरा एक सुंदर पार्क बनाने की जरूरत होती है साथ ही असिस्टेंट गवर्नर रोटरी क्लब कमल धीर द्वारा पार्क में अपने हाथों से लगाया और उपस्थित लोगों ने पूरे पार्क में सबसे अधिक पर लगाए जिसमें मुख्य रूप से पटकथा एलोवेरा मीठी नीम अश्वगंधा गुलाब बेल गेंदा कनेल गुड़हल सदाबहार रात की रानी आदि भी शामिल रहे इस प्रोग्राम में बी एम मेमोरियल के लगभग 200 से अधिक बच्चों ने भी भाग लिया साथ ही इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष सतीश चंद्र गुप्ता कोषाध्यक्ष विश्वजीत सिंह राठौर सोनू कुमार व राजू उपाध्याय साथिया मेमोरियल स्कूल की कई टीचर सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी के समन्वयक धर्मेंद्र कुमार ओझा चाइल्डलाइन टीम के संबंधित प्रतीक धवन कुमार ओझा रोमान जावेद आज लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment