Translate

Saturday, July 20, 2019

पेड़ पर 3 घंटे लटका रहा राष्ट्रीय पक्षी मोर, मौके पर पुलिस पहुंची वन विभाग की टीम नहीं


आगरा। तहसील एत्मादपुर के गाँव नगला स्वरूप में तीन घंटे से राष्ट्रीय पक्षी मोर लटका रहा ,गाँव वालो ने मोर को उतारने की कोशिश की लेकिन गाँव वाले मोर को पेङ से उतारने में नाकाम हुए। जब इसकी सूचना डायल 100 को दी तब डायल 100 मौके पर पहुँची और चौकी इंचार्ज अहारन चेतन भारद्वाज भी मौके पर पहुंचे और वन विभाग की टीम को फोन कर सूचना दी लेकिन फिर भी नही पहुंची वन विभाग की टीम।

तहसील एत्मादपुर संवाददाता 
अनिल कुमार सत्संगी 
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

No comments: