Translate

Monday, July 22, 2019

शराब कारोबारियों पर खीरो पुलिस का चला डंडा कई लीटर अवैध शराब बरामद


रायबरेली।। खीरों  थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों से खीरों पुलिस ने दो अवैध शराब के कारोबारियों के कब्जे से ४० लीटर अवैध कच्ची जहरीली शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद किये।भट्ठियां और पर्याप्त मात्रा में लहन नष्ट किया। प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र गुरुबक्सगंज के गांव बसिगवा निवासिनी रामदुलारी खीरों क्षेत्र के पूरे चौधराइन मजरे बरौला मोड के पास अवैध कच्ची शराब बेंच रही थी।पुलिस को आता देखकर भागी तो लगभग ३ किलोमीटर दौडाकर उसके कब्जे से २० लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गयी।पूरे लालसाहब मजरे गहिरी में अपने घर में छप्पर के नीचे शराब बनाते हुए रवी पासी को पकड़ा गया है इसके कब्जे से २० लीटर अवैध कच्ची शराब व काफी मात्रा में शराब में मिलाने के लिए रखी यूरिया बरामद की गयी है. शराब बनाने की भट्ठी व लहन नष्ट किया गया है।दोनों के विरुद्ध मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया गया है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: