रायबरेली।। विकास मोर्चा के जल बचाओ वृक्ष लगाओ अभियान के अंतर्गत प्राचीन शक्तिपीठ श्री चंपा देवी मंदिर आहिया रायपुर में पर्यावरण एवं पशु सेवी महामानव श्याम साधू द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर श्री श्याम साधु ने कहा एक बेल का पेड़ लगाने से हजारों शिव मंदिर निर्माण का पुण्य हमें प्राप्त होता है क्योंकि यह भगवान शिव में अर्पित करने के लिए त्रिशूल के आकार का बेल पत्र प्राप्त होता है जिससे सदाशिव हमेशा प्रसन्न होते हैं ।ऐसे ही पीपल और बरगद के लगाने से हमें सौभाग्य की प्राप्ति होती है। रायबरेली विकास मोर्चा के संयोजक अजय बाजपेई ने बताया कि मोर्चा श्याम साधु जी की प्रेरणा से भारत पर्यावरण दिवस 15 जुलाई को अभियान के तहत नवंबर महीने तक मनाया जाएगा ।जिसके अंतर्गत जल संरक्षण एवं सघन वृक्षारोपण किया जायेगा। ग्लोबल वार्मिंग एवं भयानक जल संकट से बचने का यही एक रास्ता है। इस कार्यक्रम में जैद खान सहसंयोजक ,मंदिर कमेटी से सुरेंद्र नाथ श्रीवास्तव ,अजय गुप्ता, शशि कुमार शुक्ल , आलोक कुमार ,श्रीकांत तिवारी अमित सिंह ,मनीष श्रीवास्तव, इरफान राईनी ,सईब अहमद सब्बू आदि उपस्थित रहे।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment