Translate

Sunday, July 21, 2019

भोजन एवं वाहन आपूर्ति सम्बन्धी निविदा के लिए करे आवेदन


रायबरेली ।। आचार्य क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान द्वारा वित्तीय वर्ष 2019-20 में विभिन्न विषयों पर अलग-अलग अवधि के भारत सरकार द्वारा अधिकृत, राज्य स्तर, जिला स्तर, विकास खण्ड स्तर, ग्राम पंचायत स्तर जनपद रायबरेली/अमेठी के आवासीय/अनावासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जाते है। इन कार्यक्रमों में प्रतिभागियों के लिए जलपान, नाश्ता दोपहर एवं रात्रि भोजन की आपूर्ति एवं वाहन आपूर्ति हेतु इच्छुक जन अपना आवेदन या निविदा आचार्य क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान में संस्थान के निर्देशों के अनुरूप अलग-अलग सीलबंद निविदा जमा कर दें। जो कि निविदा दाताओं के समक्ष 27 जुलाई 2019 को अपरान्ह 02ः00 बजे गठित समिति के समक्ष खोली जायेगी। यह जानकारी क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान के आचार्य डा0 सुरेश सिंह ने देते हुए बताया है कि आवेदन फार्म/निविदा की आवश्यक शर्ते जिसमें निविदा फार्म आचार्य ग्राम्य विकास संस्थान कार्यालय से 500 रू0 नकद/बैंक ड्राफ्ट आचार्य क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान रायबरेली के पक्ष में देय होगा को जमा कर 27 जुलाई को अपरान्ह 12ः00 बजे तक अलग-अलग प्राप्त/जमा किया जा सकता है। स्थानीय निविदादाता जनपद रायबरेली ही निविदा डाल सकेंगे। इस सम्बन्ध में विस्तरित जानकारी आचार्य, क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान से ली जा सकती है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: