आगरा।। एत्मादपुर तहसील के कस्बा बरहन में गत 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकीयो द्वारा कायरता पूर्ण हमले में जवानों के शहीद होने की खबर बेहद ही दुःखद है। हम वीर जवानों की शहादत को कोटि-कोटि नमन करते हैं और शहीदों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते है। इन वीरो की याद में टीचर्स कॉलनी बरहन से शुरू होकर शहीद स्मारक राष्ट्रीय इंटर कालेज बरहन पहुची तथा कैंडलमार्च द्वारा श्रंद्धाजलि अर्पित की गई जिसमें हमारे बरहन पंजाब बैंक मैनेजर और भारतीय स्टेट बैंक बरहन मैनेजर अपने साथियो के साथ और भारतीय जनता पार्टी मण्डलमहामंत्री श्रीनिवास ,ब्रजेश सिंह अनिलमोहन जी ओमप्रकाश जी राकेश कुलश्रेठ जी प्रवीन लब्बू भाई और दिनेश कुशवाह और दैनिक जागरण पत्रकार मुकेश जी भाई जी सत्यवीर कृष्णवीर और युबा मोर्चा विद्यार्ति परिषद के युबा हुकमसिंह चाहर जी रहे परिजनों ने सहभागिता की तथा जात पात से ऊपर उठ कर सभी ने एक जुटता के साथ शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की व देश के प्रति समर्पर्ण का प्रण किया तथा यह व्यक्त किया कि भारत एक कमजोर देश नहीं है ।
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment