दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मोहम्मदी, लखीमपुर खीरी।। कोतवाली क्षेत्र के शंकरपुर पसगवा मार्ग पर बेहटी अफगान के निकट बस की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा। पसगवा मार्ग पर ग्राम बेहटी अफगान के निकट प्राइवेट बस जेबी गंज की तरफ से मोहम्मदी के लिए आ रही थी। अभी रास्ते में संजीव उम्र 20 वर्ष निवासी हेतमपुर थाना शाहजहांपुर अपनी हीरो सुपर मोटरसाइकिल से जा रहा था। आमने-सामने की टक्कर होने से गंभीर रूप से घायल होकर संजीव मौके पर गिर पड़ा। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची डायल हंड्रेड व समाजसेवी शिवम राठौर में तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदी भर्ती कराया। डॉक्टर ने हालत ठीक न देख कर जनपद शाहजहांपुर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।घायल के साथ कोई भी साथी न होने पर समाजसेवी शिवम राठौर स्वयं 108 एंबुलेंस के साथ जाकर जिला शाहजहांपुर में भर्ती कराया।जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर बताइए।इस संबंध में कोतवाली निरीक्षक दिलेश कुमार सिंह से जानकारी चाही तो बताया बस को कब्जे में ले लिया गया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment