Translate

Friday, February 22, 2019

देश और प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ फेसबुक पर पोस्ट करने वाला हुआ गिरफ्तार

पुलिस ने मौलाना बलीहसन, आफताब और इमरान को किया कोर्ट मे पेश करने के बाद भेजा जेल

ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
खुटार। देश और प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अपनी फेसबुक आईडी पर पोस्ट डालने वाले पूरनपुर पीलीभीत निवासी मौलाना बलीहसन, उनके संरक्षणकर्ता खुटार के मोहल्ला गांधीनगर निवासी आफताब खां ऊर्फ  भूरे, नगरा गांव निवासी इमरान ऊर्फ हसरूद्दीन के खिलाफ विहिप नेता संतोष वाजपेई ने आईटी एक्ट की धारा 67, देशद्रोह की धारा 124ए व फेसबुक पर कमेंट कर जान से मारने की धारा 507 मे रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने गुरुवार देर रात पुवायां इंस्पेक्टर जसवीर सिंह के नेतृत्व मे खुटार थाने के दरोगा प्रभारी थानाध्यक्ष रतिराम गुप्ता, दरोगा सोमपाल सिंह, दरोगा गुड्डू सिंह ने तीनों आरोपियों को नगरा गांव स्थित मदरसे से किसी प्रकार की नई योजना के लिए षणयंत्र बनाते हुए पकड़ लिया। तीनो को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस उन्हे पुवायां कोतवाली ले गई, जहां तीनो से पूछताछ की गई। शुक्रवार को पुलिस ने तीनो पर षणयंत्र रचने की धारा लगाने के बाद उन्हे कोर्ट मे पेश किया। जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया।

No comments: