Translate

Saturday, February 23, 2019

आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत पुलिस महानिरीक्षक द्वारा समीक्षा गोष्ठी


लखीमपुर खीरी।। पुलिस महानिरीक्षक महोदय, लखनऊ परिक्षेत्र,लखनऊ द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों के दृष्टिगत पुलिस लाइन सभागार खीरी में समीक्षा गोष्ठी की गयी। गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक महोदया खीरी के साथ-साथ समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारीगण व समस्त थानों के प्रभारी निरीक्षकगण सम्मिलित हुए। गोष्ठी के दौरान महोदय द्वारा लोकसभा चुनाव को भारतीय निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने हेतु सर्व संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर आवश्यक सूचनाएं संग्रहित करने, चुनाव के दृष्टिगत आवश्यक निरोधात्मक कार्यवाही करने,अवैध शराब व अवैध शस्त्र के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करने, शस्त्रों का सत्यापन करने,चुनाव आचार संहिता का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने आदि के विषय में निर्देशित किया गया।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: