Translate

Friday, February 22, 2019

अवैध शराब कारोबारियों के विरूद्ध जनपद पुलिस द्वारा की गयी लगातार कार्यवाही में 150 लीटर अवैध शराब बरामद

01 भट्टी सहित 5000 लीटर लहन नष्ट कर 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार


शाहजहाँपुर ।। पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार अवैध शराब की बरामदगी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण मे जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारियों के निर्देशन में जिला आबाकारी अधिकारी व थाना प्रभारियों द्वारा टीमों का गठन किया गया जिसमे टीमों द्वारा अपने.अपने थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों, ढाबों आदि की कर कड़े दिशा निर्देश दिये गये। इसी क्रम में थाना तिलहर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर सहवेगपुर में गंगाराम के खेत में अवैध शराब बनाने की सूचना पर आबकारी टीम के साथ छापेमारी की गयी तथा मौके से 01 भट्टी एवं 4000 लीटर लहन नष्ट कर 100 लीटर अवैध शराब व 02 किलो यूरिया सहित शराब बनाने के उपकरण बरामद किये गये तथा 06 अभियुक्त प्रकाश में आये जिनकी विरूद्ध थाना तिलहर पर विधिक कार्यवाही करते हुये अभियुक्तों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। इसके अलावा जनपद में अलग.अलग थानों पर चलाये गये अवैध शराब के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही में जनपद पुलिस द्वारा 04 अभियुक्तों की गिरफ्तारी करते हुयें 50 लीटर अवैध शराब बरामद कर 1000 लीटर लहन नष्ट किया गया।

शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

No comments: