Translate

Wednesday, February 27, 2019

भारतीय सेना ने अपने ऊपर हुए हमले का मुंह तोड़ जबाब दिया : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद


आगरा ।। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा टेडी बघिया चौराहे पर मिष्ठान वितरत किया और और ढोल नगाड़ों के साथ जश्न मना कर ख़ुशी ब्यक्त की  और साथ ही तहशील संयोजक मानवेन्द्र कौशिक कहा कि भारतीय सेना ने अपने ऊपर हुए हमले का मुंह तोड़ जबाब देते हुए 12 विमानों के साथ पाकिस्तान पर जो हमला किया है जिसमे लगभग 300 की संख्या में आतंकवादी मारे गए है उससे समस्त भारत में ख़ुशी का माहौल है और अगली बार अगर कोई भी भारत की तरफ आंख उठाकर देखेगा तो उसका यही अंजाम होगा ।भारत ने पूरे विश्व को ये एहसास कराया है कि भारत अपनी रक्षा करना खुद करना जनता है और साथ ही सभी छात्र नेताओं ने भारतीय सेना को हार्दिक बधाई दी और  कहा कि हमे गर्व है अपनी देश की सेना पर और हमे गर्व है कि हम भारत जैसे देश में जन्म लिया है।भारतीय सेना ने आज फिर सर्जिकल स्ट्राइक करके सिद्ध किया है कि देश की सुरक्षा और सम्मान सर्वप्रथम है, और भारत की ओर उठने वाली हर आंख को फोड़ दिया जाएगा। इस उपलक्ष्य में सभी भारतवासी आज अपने - अपने घर में दीप जलाये और भारतीय सेना की विजय की उत्सव स्वरूप मनाए, हम सभी अपने आस पास यह उत्सव - दीप प्रजज्वलित करने का आग्रह करे।जिसमे मौजूद रहे मानवेन्द्र कौशिक, उपदेश चौहान, हरजीत चौहान, कृष्णा कौशिक, सनी चौहान,अनूप,दीपक,राहुल,रॉनी, अनिल, अनुज त्रिवेदी आदि मौजूद रहे थे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

No comments: