Translate

Thursday, February 21, 2019

पुलिस ने रंगरेलियां मनाते युवक युवती को दबोचा


बंडा, शाहजहांपुर। गन्ने के खेत में रंगरेलियां मना रहे युवकों व युवती को ग्रामीणों ने घेर लिया। लेकिन युवती के साथ मौजूद युवक भाग निकलने में कामयाब रहा। जबकि रखवाली कर रहे युवक के दोस्त व युवती को ग्रामीणों ने पकडकर पुलिस के हवाले कर दिया। थाना बंडा क्षेत्र के सुनासर रोड पर गन्ने के खेत में युवक व युवती इश्क फरमा रहे थे। ग्रामीणों ने शक होने पर गन्ने के खेत को घेर लिया। लोगों ने युवक व युवती रंगरेलियां मना रंगे हाथों देख लिया। वहीं पर दूसरा युवक दोनों की रखवाली में लगा हुआ था। अपने को घिरा देख युवती के साथ मौजूद युवक मौके से रफूचक्कर हो गया। जबकि युवती व रखवाली कर रहे युवक के दोस्त को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। मौके पर 100डायल पुलिस पहुंच गयी। सूचना के बाद थाने से पहुंची पुलिस दोनों को थाने ले गई। बताया जाता है कि महिला थाना सिंधौली की रहने वाली है जबकि दोनों बंडा के ग्राम टाह के रहने वाले हैं। पुलिस ने युवती के परिजनों को सूचना भेज दी है।

बंडा, शाहजहाँपुर से राजीव कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: