Translate

Monday, February 18, 2019

पैदल जा रहे वृद्ध को ट्रक ने मारी टक्कर

नीरज कुमार शर्मा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
निगोह,शहजहाँपुर।। शाहजहांपुर-पीलीभीत रोड पर कस्बा निगोही में हमजापुर चैराहे पर पैदल जा रहे वृद्ध को ट्रक चालक ने टक्कर मार दी। बताते चले कि कस्बा निगोही में हमजापुर चैराहे पर पैदल घर जा रहे कस्बा निवासी डॉक्टर रामसरन वर्मा (65) को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी बताया जा रहा कि वृद्ध शाहजहांपुर में एक तेरहवीं में गया हुआ था जब वह रविवार शाम को वापस आ रहा था तब कस्बा निगोही में ट्रक UP 27 AT 2053 ने पीछे से टक्कर मार दी टक्कर लगने से वृद्ध ट्रक के नीचे आ गया जिससे उसके दोनो पैर कुचल गए वहीं ट्रक चालक मौके से ट्रक लेकर फरार हो गया उधर गंभीर रूप से घायल वृद्ध को निगोही सीएचसी ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया वहीं जिला अस्पताल में वृद्ध का एक पैर काट दिया गया गंभीर हालत होने पर चिकित्सकों ने घायल को बरेली रेफर कर दिया पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।
नीरज कुमार शर्मा की रिपोर्ट

No comments: