मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । कल्याणपुर ब्लॉक के बिठूर मे ओडीएफ घोषित ग्राम रमेल नगर में सरकार द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों का जायजा लेने केंद्र सरकार के मंत्री रामकृपाल यादव ग्रामीण विकास राज्यमंत्री भारत सरकार ने गांव रमेल नगर के प्राथमिक विद्यालय मैं क्षेत्रीय विधायक अभिजीत सिंह सांगा व ब्लॉक कल्याणपुर के अधिकारियों के साथ चौपाल लगाकर ग्रामीणों से गांव में हुए विकास कार्यों की समीक्षा की l सरकार द्वारा ग्राम पंचायत रमेल नगर में 31 विधवा पेंशन 11 विकलांग पेंशन 39 वृद्धा पेंशन 68 उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन 8 सौभाग्य योजना के 13 ग्रामीणों की आवाज निर्मित किए गए ग्राम सभा द्वारा महिलाओं को जोड़कर स्वयं सहायता समूह के 4 समूह बनाए गए हैं जिसमें ग्रामीण महिलाएं डलिया बिनाई व अन्य उत्पादन तैयार करके परिवार की जीविका चलाने का काम कर रही है । वहीं सरकार द्वारा चलाए जा रहे निःशुल्क बिजली कनेक्शन से गरीब ग्रामीणों के घर रोशन हो रहे हैं। कार्यक्रम में आए केंद्रीय मंत्री ने योजनाओं का लाभ पा रहे ग्रामीणों से आमने सामने वार्ता की जिसमें ग्रामीणों द्वारा सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ मिलने से खुशी जताई l वहीं आवासों से वंचित रह गए ग्रामीणों का मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 66 गरीब परिवारों का ग्राम सभा द्वारा रजिस्ट्रेशन किया गया है जिनको आगे आवास उपलब्ध कराए जाएंगे केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने ग्रामीणों से सरकार द्वारा भेजा जा रहा है पैसा सीधे खाते में आ रहा से पूछा किसी सरकारी अधिकारी या बिचौलियों ने दलाली तो नहीं मांगी ग्रामीणों ने पूरा पैसा खाते मे सीधी आने की खुशी जताई केंद्रीय मंत्री ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि गांव का विकास होगा तो देश का विकास होगा गरीब का विकास होगा तो देश का विकास होगा केंद्र सरकार द्वारा गरीबों के इलाज के लिए आयुष्मान स्वास्थ्य योजना चलाई जा रही है जिसका रजिस्ट्रेशन कराने पर ग्रामीण 1 वर्ष में 500000 रुपये तक का मुफ्त इलाज करा सकते हैं उन्होंने बताया सरकार ने गरीबों के हित में सरकारी खजाने के मुंह खोल दिए हैं प्रधानमंत्री द्वारा छोटी किसान जिनके पास 2 हेक्टेयर भूमि है 6000 रुपये साल वार्षि जिनके पास 2 हेक्टेयर भूमि है 6000 रुपये वार्षिक सीधे उनके खाते में देने का प्रावधान शुरू किया है जो चुनाव के पहले सभी की किसानों के खाते में पहुंच जाएगा केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत सरकार किसी भी जात पात वर्ग में कोई भेदभाव नहीं कर रही है उन्होंने गांव के मोहम्मद शरीफ से आवास निर्माण के बाद की मोहम्मद शरीफ ने बताया कि सरकार द्वारा 120000 रुपये आवास के लिए 14000 रुपये मजदूरी के लिए एवं 12000 रुपये शौचालय के लिए सरकार द्वारा सीधे खाते में मुझे प्राप्त हुए हैं मेरा पक्का मकान बन गया है घर में इज्जत घर भी बन गया है केंद्रीय मंत्री ने क्षेत्रीय विधायक व ग्राम प्रधान के साथ जाकर मोहम्मद शरीफ के मकान का निरीक्षण किया l उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का यह संकल्प है 2022 तक देश में कहीं भी कोई कच्चा मकान नहीं रहेगा हर गरीब के पास अपना मकान होगा l इस मौके पर प्रमुख रूप से वीडियो कल्याणपुर एडीओ पंचायत कल्याणपुर ग्राम प्रधान रमेल नगर राहुल मिश्रा चंद किशोर शुक्ला जेई केसको सुशील सिंह पंचायत सेक्रेट्री राकेश झा ग्राम पंचायत सचिव नेहा शुक्ला ओम प्रकाश द्विवेदी भोली पुष्कर शुक्ला मनोज शुक्ला राजेश यादव जय शंकर कुशवाहा आदि सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment