मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । सनातन मन्दिर चेतना सोसाइटी के तत्वावधान मे विग्रह स्थापना का कार्यक्रम सम्पन्न हो गया कल से पद्मविभूषण जगत-गुरु रामभद्राचार्य द्वारा मनुस्म्रति ब्याख्यान का बखान किया जाएगा संसार के प्रकार्य्ट कथा का मंच के माध्यम से अम्रित प्रवाह करेगे जिसके श्रवण मात्र से लोक कल्याण हो जाएगा।आज शास्त्रोक्त वादी से पण्डितों ने संगमर्मर निर्मित देव विग्रहो की पुनर जीवित देवालयों मे स्थापना की गयी ।अजय मिश्रा डा0 कैलाश नाथ मिश्रा,विनय मिश्रा,प्रमोद शुक्ला प्रदीप दिवाकर,रामजी दुबे आदि मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment