Translate

Saturday, February 23, 2019

जानलेवा हमले में बाल - बाल बचे पत्रकार नियाज़ी


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।  पत्रकारों व पत्रकार संगठनों ने हमले की तीव्र निन्दा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की माग की। बताते चले पत्रकार शाहिद जमाल (नियाज़ी) पर बाबू पुरवा थाना अन्तर्गत अजीत गंज में जान लेवा हमला हुआ।  सूत्रों के अनुसार हमले का कारण टुडे इन सिटी के पत्रकार मोहम्मद शादाब को दबंगों द्वारा सुबह उसकी दुकान के सामने बाइक खड़ी करने से मना करने पर गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देने का है। सम्पादक शाहिद जमाल(नियाज़ी) मौके पर जा कर दोनों पक्षों को समझा बुझा कर शान्त कर दिया था।शादाब ने बताया कि शाम को फिर उन्ही लोगों द्वारा फिर गाली गलौच की गई।इस पर शादाब ने 100 नम्बर डायल कर दिया।डायल 100 के सिपाहियों ने मौके पर पहुंच कर दोनों पक्षों को फिर शान्त कर दिया। रात 8 बजे के आस पास नियाज़ी जब अपने माता पिता के हाल चाल लेने जा रहे थे तो रास्ते में शादाब की दुकान पर सुनियोजित तरीके से मोबीन व उसके दो पुत्र दानिश व अदनान व अन्य अज्ञात हमलावरों ने एक राय होकर पत्रकार नियाज़ी पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। भाग्यवंश चाकू के वार से नियाज़ी बाल बाल बच गये,उन्हें हाथ की हथेली में चोट आयी। इसके बाद हमलावरों ने पथराव कर दिया जिससे नियाज़ी व शादाब को गम्भीर अंदुरूनी चोटें आयी। दोनों किसी तरह हमलावरों के चुंगल से बच कर बाबू पुरवा थाने पहुंचे और आरिपियों के खिलाफ तहरीर दी। बाबू पुरवा इन्स्पेक्टर अजय सेठ ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने का आश्श्वासन दिया। खबर पाकर बड़ी संख्या में आक्रोशित पत्रकार  बाबू पुरवा थाने पहुंचे। पत्रकारों ने कहा कि जल्द से जल्द आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देनी चाहिये ताकि आये दिन पत्कारों पर होने वालें हमलों पर अंकुश लग सके। कल प्रेस क्लब व अन्य संगठनों के पदाधिकारियों से चर्चा के बाद अगला कदम उठाया जाएगा। प्रेस क्लब के अध्यक्ष अवनीश दिक्षित ने इंस्पेक्टर बाबू पुरवा से बात कर हमले के प्रति खेद व्यक्त किया व आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने का आग्रह किया। वे कानपुर से बाहर हैं। सम्भवता कल वापस आकर वे इस प्रकरण पर अगली रणनीति तय करेंगे।

No comments: