लखीमपुर खीरी।। दुधवा टाइगर रिजर्व के साउथ के सोनारीपुर रेंज के ककराहा ऐरिया में राइनों का शव मिलने से वन विभाग में हड़कम्प मचा। दूसरे राइनो से आपसी टकराव में पंद्रह वर्षीय भीम सेन नाम के राइनो की हुई मौत की आशंका जताई जा रही है। टाइगर रिजर्व के साउथ के सोनारीपुर रेंज के ककराहा ऐरिया में राइनों का शव मिला।
रिपोर्ट : शिवेंद्र सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment