Translate

Monday, February 25, 2019

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने बोर्ड परीक्षा केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण


शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक डाॅ0 शिवा सिम्मी चनप्पा ने श्रीराम पाल सिंह इण्टर कालेज, हरसीपुर एवं श्रीराम प्रसाद बालिका इण्टर कालेज हरसीपुर बोर्ड परीक्षा केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने इण्टरमीडिएट की द्वितीय पाली में विषय नागरिक शास्त्र की परीक्षा केन्द्र श्रीराम पाल सिंह इण्टर कालेज, हरसीपुर एवं श्रीराम प्रसाद बालिका इण्टर कालेज हरसीपुर जाकर परीक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने परीक्षा केन्द्रों पर जाकर केन्द्रों पर लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किये। श्री त्रिपाठी ने केन्द्र व्यवस्थाकों को दिषा निर्देश दिये कि सीसीटीवी फुटेज पर सतत् निगरानी बनायें रखें। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्रों पर एक अतिरिक्त स्टाफ की तैनाती की जाये जो परीक्षा के समय सीसीटीवी माॅनीटर पर लगातार नजर बनाए रखे साथ ही फुटेज की आॅडियों को लगातार चेक किया जाये। जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्यों को निर्देश दिये हैं कि परीक्षा केन्द्र के 2 सौ मीटर के दायरे में कोई भी वाहन खड़े नहीं होने चाहिए, अगर ऐसा किसी परीक्षा केन्द्र पर देखने को मिलता है तो सम्बन्धि के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी, साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि 2 सौ मीटर की परिधि में अनाधिकृति व्यक्ति के दिखाई देने पर सम्बन्धित के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने समस्त परीक्षा केन्द्रों के प्रबन्धकों को निर्देश दिये हैं कि बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन सख्ती के साथ सम्पन्न करायी जाये, अगर परीक्षा केन्द्र पर यह सुनने में आता है कि षासन के मंशानुरूप परीक्षा नहीं करायी जा रही है परीक्षा केन्द्रों पर गड़बड़ी पाये जाने पर सम्बन्धित परीक्षा केन्द्र के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी कलांन, कानूनगो सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।


No comments: