आगरा।। जनपद के थाना शाहगंज की पॉश कॉलोनी पांडव नगर में रविवार की रात एक कारोबारी की पत्नी और दो बेटियां के शव बाथरूम में मिले। बाथरूम का गेट अंदर से बंद था। गेट तोड़कर शव बाहर निकाले गए। मौत की वजह दम घुटना मानी जा रही है। हालांकि पुलिस अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। गीजर की गैस लीक हो गई थी। रोहित धूपड़ की जयपुर हाउस में ललित गार्मेंट्स के नाम से दुकान है। पास में ही उनके पापा डॉ. नवीन धूपड़ का दवाखाना है। रोहित दुकान पर थे। नवीन और उनकी पत्नी विमल दवाखाने पर थे। पत्नी रितु (38) और दो बेटियां कायरा (3), सचिका (6) घर में थीं।शाम सात बजे रितू को उनकी मां राजारानी ने फोन किया तो फोन नहीं उठा। रितू का मायका करहल में है। राजारानी ने दामाद रोहित को बताया कि रितू का फोन नहीं उठा रही है। रोहित ने पड़ोस में महिला से कहा कि हमारे घर जाकर देखना की हमारे घर का फोन क्यो नही उठ रहा है।पड़ोसी महिला ने उनके घर जाकर देखा की कोठी का अंदर का गेट बंद था। पड़ोसी ने रितू को आवाज लगाई। जवाब न मिलने पर रोहित को बताया। रोहित ने पुलिस को बुलाया। पुलिस के आने के बाद पहले कमरे का गेट तोड़ा गया। फिर बाथरूम का। बाथरूम में रितू, कायरा, सचिका के शव पड़े मिले थे। घटना की जानकारी होने पर एसएसपी अमित पाठक भी मौके पर पहुंचे गये एसएसपी ने बताया कि तीनों की मृत्यु का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही स्पष्ट हो पाएगा।
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment