बिलारी,मुरादाबाद।। विनाशाय च दुष्कृताम, श्री राम आश्रम काली मंदिर सहसपुर में आतंकवाद, आतंकवादियों, इसको बढ़ावा देने वालों, भारत देश के शत्रुओं के विनाश के लिए विशेष् यज्ञ किया गया, पंडित ओम शास्त्री द्वारा पहले सभी देवी देवताओं का विधिवत पूजन कराया इसके उपरांत बड़ी संख्या में देशभक्तों ने यज्ञ में आहुतियां समर्पित की सभी ने यह कामना की कि पुलवामा एवं अन्य स्थानों पर भारत देश की रक्षा करते हुए हमारे जो भी सैनिक शहीद हुए हैं उनकी आत्मा शांत हो परमपिता उन्हें अपने चरणों में स्थान दें इसके अलावा युद्ध में हमारे जो सैनिक घायल हुए हैं उन्हें शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हो पीड़ित और शोक संतप्त परिवारों को परमात्मा इस दुख की घड़ी में धैर्य प्रदान करें भारत देश में एकता और सौहार्द बना रहे देश की एकता अखंडता को कोई आंच नहीं पहुंचे ऐसी कामना की गई आरती के उपरांत प्रसाद का बचाव किया गया यज्ञ में मंगलमय परिवारों के संयोजक मोहन लाल शर्मा, भाजपा नगर अध्यक्ष डॉ विजय शर्मा, मुन्ना श्रोत्रिय, अभाविप के जीतू शर्मा, सनाई सहकारी समिति के चेयरमैन ललित चौधरी, उदय पाल सिंह, उमेश चंद्र शर्मा, महेश कुमार शर्मा, रिकेंद्र सिंह, अभिषेक राठौर, तरुण कपूर, मोहित चौधरी, मोहित चंद्र, हिंदू जागरण मंच के सिद्धार्थ शेखर, अभिकल चौधरी, डॉ रामसरन सिंह, नरेश सैनी, टीनू चौधरी, मोहित शर्मा पुजारी छविराज चावला आदि बहुत से लोग शामिल हुए।
बिलारी ,मुरादाबाद से राघवेंद्र सक्सेना बीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment