मधुकर मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । सीने में गोली खाने वाला हर व्यक्ति आतंकी नहीं होता है न ही जेल जाने वाला हर व्यक्ति अपराधी होता है। बिना राष्ट्र के हमारा कोई अस्तित्व नहीं होता है। देश के प्रति हमारी शपथ ली भारत हमारा देश है। हम अपने समस्त कार्य देश को सर्वोपरि रख कर करेगें। हम किसी पार्टी या दल के लिये नहीं भारत माँ के लिये सुयोग्य चरित्रवान सांसद व विधायक का चयन बिना किसी भेदभाव से करेगें। हम अपने देश, देशवासियों व अपने निकट पड़ोसियों के प्रति सत्यनिष्ठा से रहने की शपथ लेते हैं। देश के गद्दारों को हम चैन से नहीं रहने देगें। हम एक सैनिक की तरह समाज में रह कर हर सामाजिक बुराई के प्रति आवाज बुलंद करते रहेगें। दूसरों के सुख में ही हमारा सुख निहित है।
No comments:
Post a Comment