रिपोर्ट : शिवेंद्र सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
पलिया,लखीमपुर खीरी।। जनपद में नवागत पलिया कोतवाल संजय त्यागी ने कस्बे में चौपाल लगायी। चौपाल में कस्बा क्षेत्र के प्रधान व पत्रकार समेत तमाम लोग मौजूद रहे वही तेज तर्रार कोतवाल संजय त्यागी ने लोकसभा चुनाव को लेकर लोगों को शांति का पाठ पढ़ाया तथा लोगों से शांति से चुनाव निपटाने की अपील करते हुए लोगों से नशा त्यागने को भी बात कही और अपने सम्बोधन में संजय त्यागी ने कहा अपराधी अपराध करना छोडें, वरना जेल जायंगे। क्षेत्र में शांति कायम करना प्राथमिकता है कस्बा चौकी इंचार्ज कमलेश कुमार ने लोगों को नशा न करने की शपथ दिलाई और कहा कि अपराध करने वालों को बक्सा नहीं जाएगा और किसी को कोई दिक्कत हो तो तत्काल उनको सूचना दे चौपाल में किसान नेता रमाकांत पान्डे ने समस्याओं को भी उठाया, जिन्हें कोतवाल ने निस्तारण करने वादा किया तेज तर्रार कोतवाल संजय त्यागी से व कस्बा चौकी इंचार्ज कमलेश कुमार से लोगों को बंधी न्याय की उम्मीद चौपाल में भाजयूमो जिला मंत्री विकास गुप्ता , किसान नेता रमाकांत पान्डे, प्रधानपति अवधेश गुप्ता,प्रधानपति सत्यवान सिंह, तिलोकपुर किसान सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष दिनेश दिक्षित, समाजसेवी अख्तर खान, कययूम खान, दीनमुहम्मद, सफीक उस्मानी,शराफत खान,रवि मिश्रा, नितिन गुप्ता, पत्रकार मोहम्मद नसीम, पत्रकार दिनेश वर्मा व पुलिस स्टाफ के साथ के साथ तमाम लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment