Translate

Monday, February 18, 2019

दिल दहला देने वाली पटाखा बुलट बाइको पर आखिर खीरी पुलिस कब गिराएगी गाज

साइलेंसर से जोर दर पटाखे की आवाज निकाल कर बुलट बाइकों का सिलसिला हो रहा तेज

शिवेंद्र सिंह सोमवंशी क्राइम संवाददाता लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी।। कस्बा खीरी में दिल दहला देने वाली बुलट बाइकों ने कस्बा वासियों की नींद हराम कर रखी है आपको बता दे कि ये बुलट बाइके स्कूल कालेज की छुट्टी के वक्त भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर ये मनचले दिल दहला देने वाली पटाखे की आवाज निकाल कर वाहन दौड़ाते है ये अपने आप मे किसी फिल्मी हीरो से कम नहीं लोगो का कहना है कि कस्बे में तेज पटाखे बजा कर निकलने वाली बाइकों से घबराहट होती है जिससे घबराहट से हादसे की शंका बनी रहती है। पुलिस की ढीला साजी के वजह से इन पटाखा बुलट बाइकों में और भी इजाफा होता जा रहा है।जिससे दिल दहला देने वाली पटाखे की आवाज से किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है। हालाकिं जब कस्बा चौकी प्रभारी अनेक पाल सिंह से जब इस बारे में बात की गई उन्होंने बताया कि जल्द ही इन पटाखे की आवाज निकलने वाली बुलट बाईक चालकों पर कर्रवाई की जाएगी।

No comments: