Translate

Wednesday, February 20, 2019

तिलक समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान एक लड़की की मौत, 2 लोग घायल


मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। तिलक समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान एक लड़की की मौत हो गयी,व एक युवक , एक लड़की घायल हो गयी,जिसे जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है । जानकारी के अनुसार कोतवाली पसगवां क्षेत्र के ग्राम बड़बारी मांग में गयादीन के लड़के का 19 फरवरी को तिलक था जिसमें गयादीन का साडू धर्म पुत्र श्री पाल रैदास निवासी काशीपुर थाना पसगवां ने तिलक चढ़ने के दौरान हर्ष फायरिंग तमंचे से की, करीब 10:30 बजे एक फायर करने के बाद दूसरा फायर करते समय अचानक तमंचे से गोली निकलते हुए पास में खड़े रोहित 25 पुत्र रामपाल ,उजली 10 पुत्री कमलेश के गोली लगती हुई उसी गांव की मधु  पुत्री रमेश रैदास के शरीर में जा घुसी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी,मौत का समाचार सुनते ही तिलक समारोह में भगदड़ मच गयी, जिसके बाद पसगवां पुलिस को सूचना हुई सूचना पर पहुंची पसगवां पुलिस ने मधु का शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया वहीं दोनों घायलों को जिला अस्पताल लखीमपुर भेजा है जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है पुलिस के अनुसार अभी अभियुक्त फरार चल रहा है, राकेश सिंह एस आई ने बताया कि उस अभियुक्त की गिरफ्तारी शीघ्र कर उसे जेल भेजेंगे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: