शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। युवा सर्व कल्याण समिति उत्तर प्रदेश की ओर से समिति के अध्यक्ष रूपक श्रीवास्तव के मोहम्मद जई स्थित आवास पर प्रदेश उपाध्यक्ष निखिल कपूर व प्रदेश कोषाध्यक्ष अभिषेक वर्मा के संयुक्त नेतृत्व में हुई बैठक में आगामी माह में होने वाले व्यापक सामाजिक कार्यक्रम की चर्चा की गयी व कन्या विवाह की सहायता के लिए कन्या के परिजन को महिला मोर्चा की जिलाध्यक्षा खुशबू रानी राठौर व सदस्य कपिल अरोरा ने आर्थिक सहायता का चेक, साड़ी व अन्य सामान भेट किया| प्रभारी प्रांजल मिश्रा ने बताया की बेटी की शादी के लिए परिजन ने सारा पैसा बमुश्किल जोड़ा था, जो शादी के ठीक 20 दिन पहले घर से चोरी हो गयी जिसमें नकदी व आभूषण चला गया था, श्री मिश्रा ने भविष्य में विवाह हेतु 20000 रुपये की शासन से मिलने वाली सहायता की संम्भावना पर चर्चा की व आगामी समय में सरकारी सहायता उपलब्ध कराने ने लिए सदस्य हितेश मिश्रा को निर्देशित किया| नगर अध्यक्ष संजीव वर्मा व महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष लक्ष्मी राय के संयुक्त संयोजन में हुए कार्यक्रम का आयोजन महामंत्री मनीष वर्मा व जिलाध्यक्ष विकास वर्मा ने किया, अंत में सभी के प्रति आभार सदस्य सोमी ने दिया| कार्यक्रम को सफल बनाने में सदस्य अजय पाल वर्मा, राजीव रस्तोगी, प्रकुल सिंह मंगल, श्वेत रस्तोगी, शशांक श्रीवास्तव, हेमंत सैनी, रवि कश्यप रमेश वर्मा, महेंद्र कुमार, शैलेन्द्र अवस्थी, गोपाल अग्रवाल समेत सभी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा|
No comments:
Post a Comment