आगरा।। जनपद में अधिकांशतः शिक्षकों की समस्याओं का मौके पर निस्तारण कराया गया ,पुलवामा हमले में हताहत जवानों को शिक्षक देंगे अपने वेतन से राशि,साथ ही विशेष आग्रह किया, आकस्मिक मृत्यु पर शिक्षक व उनके परिवार शिक्षामित्र ,अनुदेशकों आदि को भी मिले सहायता , 50 प्रतिशत अवशेष,अनावश्यक लंबित अवशेष बिल,CCL ,चयनित वेतनमान आदि पर कड़ा रुख अपनाया समयसीमा तय हुई साथ में श्री सुरजीत सिंह जिलाध्यक्ष ,हरिओम यादव जिलामंत्री,योगेश शर्मा पू मा संघ मंत्री,के के इंडोलिया बिचपुरी अध्यक्ष,परमवीर सिंह एतमादपुर अध्यक्ष, प्रदीप यादव बाबा मंत्री बरौली अहीर,चंद्रवीर चाहर,मनोज उपाध्याय कोषाध्यक्ष, मुकेश गुर्जर, भूपेंद्र सिंह सोशल मीडिया प्रभारी आदि प्रतिनिधिमंडल में साथ रहे।
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment