Translate

Tuesday, February 26, 2019

महिला दिवस नोवरी मे धूमधाम से मनाया गया



आगरा।। जनपद के ब्लाक बरौली अहीर के नोवरी गांव मे आगरा कॅथॉलिक ड़ायोसिस समाजसेवा संस्था ,आगरा द्वारा धूमधाम से मनाया गया ।इसवसर पर मुख्यातिथि श्रीमती बविता साहू (एस पी विजिलेंस) ने महिलाओ को शिक्षित होने व अपने बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित किया साथ ही उनकी शुरक्षा हेतु हेल्प लाइन नंबर 1090 के बारे बताया कि समस्या होने पर इस नंबर का इस्तेमाल कर सकते है ।संस्था निदेसक फादर शिवु कुरीयाकोश ने समाज ने समाज की महान महिलाओ को सम्मान देने के लिए अंतराष्टीय महिला दिवस को पूरे विश्व भर मे मनाया जाता है लैगिंग समानता लाने के लिए महिलाओ का सशक्तिकरण बहुत जरूरी है ।इस अवसर पर समाजसेवी विजयसिंह लोधी ने महिलाओ को अपने अधिकार पाने व नारी शिक्षा के लिए प्रेरित करते हुए हमारे भारत मे पुरुषो को परमेस्वर मानते है पर ये भूल जाते है कि नारी भी देवी का रूप होती है इसलिये महिलाओ को समानाधिकार व सम्मान देना है ।इस अवसर पर बेटी बचाओ ,बेटी पढ़ाओ पर नाटक ,महिला बिना समाज अधूरा पर नाटक सामूहिक नृत्य एबं अतिथियो के शब्दों द्वारा महिलाओ किशोरियो को प्रेरित किया गया ।इस अवसर पर सिस्टर वेरोनिका ,यशपाल सिंह,अशोक कुमार,रमन कुमार ,रंजीत मसीह, सिस्टर प्रमिला ,श्रीमती लिडला, समाजसेविका मधु, मिस पायल, रामसेवक(प्रधान) समाजसेवी विजय सिंह लोधी मुखिया, वी पी सिंह ,प्रेमिलिता शर्मा आदि उपस्थित रही थी।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

No comments: