बदायूं ।। जनपद के बिल्सी नगर के मुख्य बाजार में चार बदमाशों ने एक परिवार को बंधक बनाकर की लाखों रुपए की डकैती। बताते चले कि बिल्सी नगर के मुख्य बाजार में अमित सर्राफ की दुकान व मकान में चार बदमाशों ने जमकर धावा बोला और परिवार को बंधक बनाकर लाखों रुपए की डकैती कर फरार हो गए आपको बता दें बिल्सी नगर के मुख्य बाजार में लगातार पुलिस का गस्त भी रहता है लेकिन बदमाशों ने मकान के पीछे से प्रवेश कर छत के जीने की किवाड़ को कटर से काटकर घर में प्रवेश किया और तमंचे के बल पर लाखों रुपए की डकैती को सफल बना दिया पीड़ित सर्राफ व्यापारी अमित ने बताया कि वह बरेली से ही आया था और बहुत सारा सामान भी ले कर आया था कि रात को लगभग 2:30 बजे घर के पीछे से बदमाश चढ़े और जीने की किवाड़ वेल्डिंग कटर से काटकर घर में प्रवेश कर लिया और तमंचे के बल पर डकैती कर फरार हो गए अमित ने बताया यह बदमाशों का तांडव लगभग दो ढाई घंटे घर में चला आपको बता दें इस तरह बिल्सी मुख्य बाजार में डकैती पड़ जाने से नगर में सनसनी फैल गई और व्यापारियों का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है व्यापारियों ने 24 घंटे का समय दिया है और उन्होंने कहा अगर 24 घंटे के अंदर डकैती का खुलासा नहीं किया गया तो बिल्सी बाजार पूर्ण रूप से बंद रहेगा वही आपको बता दें लाखों रुपए की डकैती पड़ जाने से लोगों में खौफ पैदा हो गया है लोग अपने घर को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं वहीं घटना पर एसपी देहात सुरेंद्र प्रताप सिंह भी पहुंच गए और एसपी देहात ने बताया दो थानाध्यक्ष द्वारा टीम का गठन कर जल्द डकैती खोलने के निर्देश दिए है।
बदायूं से राजू आर्या की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment