Translate

Wednesday, February 20, 2019

कोटेदार व सचिव पर राशनकार्ड सूची से नाम कटवाने का आरोप


बन्डा ,शाहजहांपुर।। विकास खण्ड बन्डा की ग्राम पंचायत ररुआ में ग्रामीणों ने कोटेदार व ग्राम विकास अधिकारी पर राशनकार्ड सूची से नाम कटवाने का आरोप लगाते हुए उप जिलाधिकारी पुवायां को लिखित शिकायती प्रार्थनापत्र देकर कार्यवाही की मांग की है । ग्राम पंचायत ररुआ में ग्रामीणों ने कोटेदार व सचिव पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुये उपजिलाधिकारी से कार्यवाही की मांग की है । ग्रामीणों ने बताया है कि कोटेदार व ग्राम विकास अधिकारी ने मनमाने तरीके से कार्ड धारकों की सूची में छटनी कर नाम काट दिए हैं । सचिव द्वारा जारी की गई सूची में बहुत से व्यक्ति ऐसे हैं जिनके पास खाने तक को कुछ भी नहीं हैं उनके पास सचिव ने बन्दूक, ज़मीन व ट्रैक्टर दिखाए हैं । सचिव विनोद कुमार यादव ने पात्र व अपात्रों की बिना जांच किये सूची तैयार की है । ग्रामीणों ने मांग की है कि सूची की जांच कर पात्र लोगों के राशनकार्ड बनबाये जाएं व उन लोगों को राशन वितरित किया जाये तथा कोटेदार व सचिव पर कार्यवाही को जाए । ग्रामीणों ने कोटेदार पर कम राशन वितरण करने का भी आरोप लगाया है । वहीं दूसरी तरफ तरफ कोटेदार से इस संबंध में जानकारी ली गयी तो कोटेदार का कहना है की सूची कोटेदार ने जारी नहीं करवाई है । जिन पात्र व्यक्तियों के नाम सूची से काटे गए हैं उनके नाम नहीं काटे जाएगें । शिकायत करने वालों में सईम खां, इकबाल खान ,अजीम खां, इरफान, इकबाल, अवनीश कुमार, मनोहर लाल, तस्लीम खां, नाजिम खां, हबीबुल्ला, गुलनाज बेगम, नफीसा बेगम, नवीसन, नसीर खां, मुन्नी बेगम, अमीना बेगम, सफीतुल्ला, विमलेश कुमार, सुरेंद्र आदि मौजूद रहे।

राजीव कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: