Translate

Saturday, February 23, 2019

डीएम एसपी ने तहसील सदर, विसरात रोड प्रताप इन्क्लेब के पास बने बूथ कैम्पों का निरीक्षण किया





शाहजहाँपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट अमृत त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक डाॅ. शिवा सिम्मी चनप्पा ने आॅल सेन्ट स्कूल, तहसील सदर, विसरात रोड प्रताप इन्क्लेब के पास बने बूथ कैम्पों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त निर्देशों के क्रम में आज 23 एवं 24 फरवरी को जनपद के समस्त पोलिंग सेन्टरों पर कैम्प लगाये गये हैं। उन्होंने कहा कि जिनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है, और वह वंचित हैं उन वंचित मतदाताओं को लिस्ट में नाम दर्ज किया जायेगा। इसी के साथ उन्होंने बताया कि जनपद में देखा गया है कि महिलाओं का वोटिंग प्रतिषत कम रहता है महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए वोट की मेंहदी नामक कार्यक्रम की षुरूआत की गयी है। जिसमें वह सभी महिलाएँ अपना नाम वोटर लिस्ट में ढूढ़ेगी। उनको प्रषासन की ओर से निःशुल्क मेंहदी लगायी जायेगी, और जिनका नाम लिस्ट में नहीं है और वह अपना आवेदन करती हैं तो उनको भी  जिला प्रशासन की ओर से निःशुल्क मेंहदी लगायी जायेगी। जिलाधिकारी तहसील सदर में बूथ का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बी.एल.ओ. को निर्देश दिये कि सभी पार्टियों के जिलाध्यक्षों से बात कर लें, और उन्हें अवगत करा दें कि समस्त बूथों पर कैम्प के आयोजन किये गये हैं। समस्त पार्टी के अध्यक्ष अपने बी.एल.ए. के माध्यम से बूथों पर जिनका वोटर लिस्ट में नाम नहीं है वह मतदाताओं के वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने में मदद करेगें। जन लोगों द्वारा बताया गया कि तहसील का टाॅयलेट गन्दा रहता है, और टाॅयलेट में ताला लगाया जाता है। जिस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी सदर को निर्देश दिये कि टाॅयलेट को खुला रखा जाये, और साफ-सफाई कराना सुनिष्चित करें। जिलाधिकारी ने रोड पर गाड़ी खड़ी करने वालों को सख्त निर्देष दिये है कि गाड़ी रोड पर नहीं खड़ी करें अन्यथा पकड़े जाने पर सम्बन्धित को दण्डित किया जायेगा। इसके उपरान्त जिला मजिस्ट्रेट ने हनुमतधाम गये। जहाँ पर शौचालय में गन्दगी मिली। उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देश दिये कि शौचालय की साफ-सफाई तत्काल करायी जाये।  इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर श्री वेदपाल सिंह, ई.वी.एम. इंचार्ज राम किशोर सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: