Translate

Saturday, February 23, 2019

वोटर लिस्ट में नाम सुझाये मुफ्त में मेंहदी लगवाये


शाहजहांपुर। डीएम ने महिला मतदाताओं को वोटर लिस्ट में नाद दर्ज कराने के लिए एक अनोखी पहल शुरू की है। उन्होंने कहा कि जिनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है, और वह वंचित हैं उन वंचित मतदाताओं को लिस्ट में नाम दर्ज किया जायेगा। इसी के साथ उन्होंने बताया कि जनपद में देखा गया है कि महिलाओं का वोटिंग प्रतिशत कम रहता है। महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए वोट की मेंहदी नामक कार्यक्रम की शुरूआत की गयी है। जिसमें वह सभी महिलाएँ अपना नाम वोटर लिस्ट में ढूढ़ेगी। उनको प्रशासन की ओर से निःशुल्क मेंहदी लगायी जायेगी, और जिनका नाम लिस्ट में नहीं है और वह अपना आवेदन करती हैं तो उनको भी  जिला प्रशासन की ओर से निःशुल्क मेंहदी लगायी जायेगी।


शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: