Translate

Tuesday, February 19, 2019

जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. द्वारा ट्रॉमा सेंटर, सौ शैय्या एवं जिला चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण किया गया



फ़िरोज़ाबाद  जनपद में जिलाधिकारी ने ट्रामा सेंटर में एक्स-रे कक्ष व मरीजों के एक्स-रे के बारे में जानकारी लेते हुए पंजिका का अवलोकन किया और निर्देशित किया कि एक्स-रे करते समय पर्दा लगाया जाए तथा मरीजों की एंट्री रजिस्टर में की जायें। उन्होंने ऑपरेशन थिएटर का अवलोकन किया तथा गंभीर रोगियों के इलाज हेतु कक्ष में जाकर मरीजों से उपचार के बारे में जानकारी ली। उन्होंने साफ सफाई के बारे में विशेष ध्यान देने तथा गंदगी करने वालों पर जुर्माना लगाने को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने सौ शैय्या अस्पताल में बच्चों के उपचार हेतु डॉक्टर एल.के. गुप्ता से पूछा कि अधिकांश बच्चे बीमार क्यों है, जिंस पर डा. एल.के. गुप्ता ने एलर्जी तथा वायरल से ग्रस्त हैं अच्छा उपचार किया जा रहा है। उन्होने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिए कि गरीब/मलिन बस्तियों में निरंतर प्रतिदिन सफाई कराने के साथ छोटे बच्चों के उपचार के लिए शिविरों का आयोजन किया जाए तथा विशेषज्ञ चिकित्सकों के माध्यम से क्षेत्र के सभी बीमार बच्चों का परीक्षण कर दवाऐं भी वितरण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने अल्ट्रासाउंड मशीन, टीकाकरण कक्ष में बच्चों एवं महिलाओं के नियमित टीकाकरण कराए जाने को कहा। इसी के साथ प्रसव वार्ड में बच्चों के पालना स्थल का अवलोकन किया तथा नवजात शिशु गहन चिकित्सा ईकाई में नवजात शिशुओं की देखभाल अच्छी प्रकार से मय दवाइयों के करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने गम्भीर मरीज को तत्काल इमरजेंसी वार्ड/लेवर रूम में भर्ती कराया और गुणवत्तापरक उपचार कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जिला चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने शिशु कक्ष, ऑपरेशन थिएटर में सभी व्यवस्थाऐं सुचारु रखने के निर्देश दिए। उन्होंने औषधि भण्डार में जाकर निर्देश दिये कि मरीजों को सभी प्रकार की दवाए उपलब्ध कराई जाए, कोई भी मरीज बाहर से दवा नहीं लाएगा। डिजिटल एक्स-रे कक्ष में जाकर मरीजों की संख्या के बारे में रजिस्टर से जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल की सफाई व्यवस्था के निर्देश देते हुए कहा कि जगह-जगह कूड़े दान भी रखे जाएं, जिससे बाहर गंदगी न फैले। उन्होंने आयुष्मान भारत वार्ड तथा वृद्धजन वार्ड में वृद्धजनों के उपचार समय से दवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने महिला एवं पुरुष वार्डोंं का निरीक्षण किया वार्डाें में वेंटिलेशन बढ़ाये जाने के निर्देश दिए। ब्लड बैंक में सभी ब्लड ग्रुप रखे जाने तथा समय पर मरीजों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए तथा प्रत्येक दिन ब्लड डोनर की लिस्ट तैयार करना सुनिश्चित करें। उन्होंने चर्म रोग, मानसिक रोग तथा कुपोषित बच्चों को सभी व्यवस्थाऐं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस. के. दीक्षित, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एवं चिकित्सक उपस्थित रहे।


कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: