Translate

Monday, February 25, 2019

पी एम मोदी की किसानो से मनकी बात,उल्लास का रहा वातावरण



मधुकर मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी से आज कानपुर देहात के दिलीपनगर के क्रषि विग्यान केन्द्र पर आयोजित 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी' योजना के तहत हुई वार्ता काफी उल्लास पूर्ण रही प्रधानमंत्री ने उपस्थित किसानो से योजना के विषय मे बताया यू कहिये मोदी जी ने किसानो को विधिवत जानकारी।   इधर विधायक भगवती प्रसाद सागर ने योजना के बारे मे उपस्थित लगभग 145 किसानो खास तौर पर महिलाओ,युवाओं और विशेष रूप क्रषको को जानकारी दी श्री सागर ने प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का किसानो को सीधे लाभ मिले को लेकर प्रधानमंत्री काफी गम्भीर है वे योजना और देश के किसानो के मध्य बिचौलियों की गुंजाइश नहीं रहने दी है । जबकि इससे पहले बिचौलियों के कारण किसानो को लाभ कम बिचौलिया ज्यादह फायदा उठाते थे। इसी क्रम मे केन्द्र के विशेषज्ञ अध्यक्ष  डा0 अशोक कुमार ने किसानो को टेली प्रसारण से प्रधानमंत्री मोदी जी से बातचीत करवाई अलावा आनेवाली योजानाओ का लाभ लघु एवं सीमान्त किसान कैसे ले सकते की पूर्ण जानकारी दी कई घन्टे चले इस कार्यक्रम के चलते किसानो मे खासकर आकर्षण दीखा। 

No comments: