गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी की अध्यक्षता में विगत रात्रि किसान सम्मान योजना के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार मंे आहूत की गयी।बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि किसान सम्मान निधि योजना की घोषणा देष के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा कर दी गयी है। जिसका शुभारम्भ 24 फरवरी को जनपद गोरखपुर में किया जायेगा। जिसमें प्रत्येक जनपद के पात्र किसानों के खाते में योजना की प्रथम किश्त की धनराशि उनके खाते में भेजी जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के पात्र किसानों को योजना का त्वरित लाभ दिलाये जाने हेतु ब्लाॅक स्तर, तहसील स्तर, विभिन्न विभागों के कार्यालय स्तर, स्कूल, इंस्टीट्यूट आदि संस्थानों के माध्यम से कम्प्यूटर आपरेटरों द्वारा अधिकारियों की निगरानी में पात्र किसानों के फार्म फीडिंग कराये जायेंगे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि फीडिंग किये गये फार्म का डाटा जिला कृषि अधिकारी को भेजा जायेगा। बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि 20 फरवरी तक प्रत्येक दषा में ब्लाॅक स्तर पर किसानों का फार्म फीड हो जाना चाहिए। जिला मजिस्ट्रेट ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की, और अधिकारियों को निर्देशित दिये कि आगामी होने वाले चुनाव में सभी अधिकारी निष्ठापूर्ण अपनी ड्यिूटी पर लग जायें, और कार्याें का ठीक ढंग से सम्पादन करें। इस अवसर पर नगर आयुक्त श्री विद्या शंकर, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/प्रभारी उपजिलाधिकारी पुवायाॅ श्री अक्षत वर्मा, जिला विकास अधिकारी श्री विनोद त्रिपाठी, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 आर0पी0रावत, उपजिलाधिकारी सदर श्री रामजी मिश्र, जिला कृषि अधिकारी श्री सतीष पाठक, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी श्री जोगेन्द्र सिंह यादव सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment