Translate

Friday, February 22, 2019

बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनावों में प्रद्युम्न मिश्रा ने अवधेश चंद त्रिवेदी को 9 मतों से हराकर अध्यक्ष पद पर किया कब्जा

प्रद्युम्न मिश्रा बने बार एसोसिएशन अध्यक्ष

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनावों में अध्यक्ष पद के लिए प्रद्युम्न  मिश्रा ने अपने प्रतिद्वंदी अवधेश चंद त्रिवेदी को 9 मतों से हराकर अध्यक्ष पद पर कब्जा कर लिया वही नरेंद्र बहादुर सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा आलोक शुक्ला को उपाध्यक्ष तृतीय अनुज कुमार सिंह को महामंत्री अनुज पांडे को संयुक्त मंत्री प्रथम तथा प्रवेंद्र कुमार को संयुक्त मंत्री तृतीय के पद पर निर्वाचित घोषित किया गया  चुनाव में कुल 363 मतदाताओं में से 343 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।बार एसोसिएशन मोहम्मदी के वार्षिक चुनावों में आज सुबह से मतदान शुरू हुआ 3:00 बजे मतदान समापन तक 363 मतदाताओं में से 343 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया इसके तत्काल बाद मतगणना प्रारंभ हुई अध्यक्ष पद के लिए प्रद्युम्न मिश्रा को 160 मत अवधेश चंद त्रिवेदी को 151 मत तथा शैलेंद्र सिंह को 27 मत मिले 5 मत अवैध घोषित किए गए इस तरह प्रद्युम्न मिश्रा ने अवधेश चंद त्रिवेदी को 9 मतों से हराकर अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया बही वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए नरेंद्र बहादुर सिंह को 243 मत तथा चंद्रपाल कटियार को 84 मत प्राप्त हुए 16 मत अवैध घोषित किए गए इस तरह वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए नरेंद्र बहादुर सिंह ने चंद्रपाल कटियार को 159 मतों के भारी अंतर से हराया उपाध्यक्ष तृतीय के पद पर आलोक शुक्ला को 184 मत मिले वही विजय कुमार ने 139 मत प्राप्त किए 20 मत अवैध घोषित किए गए इस तरह आलोक शुक्ला ने विजय कुमार को 45 मतों से हराकर उपाध्यक्ष तृतीय के पद पर कब्जा किया वहीं महामंत्री पद के लिए अनुज सिंह को 142 मत मोहम्मद अहसान खान को 111 मत तथा सुरेश चंद पांडे को 85 मत प्राप्त हुए 5 मत अवैध घोषित किए गए इस तरह अनुज कुमार सिंह ने मोहम्मद अहसान खान को 31 मतों से पराजित किया वही कोषाध्यक्ष  पद पर  मोहम्मद हाशिम  निर्विरोध निर्वाचित हुए संयुक्त मंत्री प्रथम के लिए अनुज पांडे को 127 मत राम सागर कठेरिया को 101 तथा विमल कुमार को 101 मत प्राप्त हुए 14 मत अवैध घोषित किए गए इस तरह अनुज कुमार पांडे राम सागर कठेरिया को 26 मतों से हराकर संयुक्त मंत्री प्रथम के पद पर कब्जा किया संयुक्त मंत्री तृतीय के लिए प्रवेंद्र कुमार को 192 मत तथा राजशेखर अग्निहोत्री को 137 मत प्राप्त हुए 14 मत अवैध घोषित किए गए इस तरह प्रवेंद्र कुमार 55 मतों से विजई हुए  जैसे ही अध्यक्ष पद का परिणाम आया लोगों ने विजई अध्यक्ष प्रदुमन मिश्रा को फूल मालाओं से लाद दिया बार संघ के पूर्व अध्यक्ष विवेक कुमार शुक्ला पूर्व अध्यक्ष राम खेलावन मिश्रा अधिवक्ता पूर्व महामंत्री मोहम्मद हसन नकवी कमल गुप्ता सही सभी अधिवक्ताओं ने प्रदुमन मिश्रा को अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।

No comments: