Translate

Wednesday, February 27, 2019

लोक सभा चुनाव के मद्देनजर भारत और नेपाली अधिकारियो की हूई बैठक



दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी।। आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत 26 फरवरी को पलिया में भारत व नेपाल राष्ट्र की जिला स्तरीय समन्वय समिति की गोष्ठी आयोजित की गयी। गोष्ठी में दोनों ही राष्ट्रों के सीमावर्ती जनपदों के उच्चस्तरीय अधिकारीगण सम्मिलित हुए। जहाँ भारत की तरफ से जिलाधिकारी खीरी,पुलिस अधीक्षक खीरी,उप निदेशक दुधवा, कमांडेंट एस०एस०बी० तथा नेपाल राष्ट्र की तरफ से मुख्य जिलाधिकारी कंचनपुर व कैलाली,पुलिस अधीक्षक कंचनपुर व कैलाली के साथ-साथ अन्य अधिकारीगण सम्मिलित हुए। गोष्ठी के दौरान लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से सघन चेकिंग हेतु चिन्हित स्थानों, वांछित अभियुक्तों व अन्य महत्वपूर्ण जानकारी साझा की गई। साथ ही सीमा पर बैरियर लगाकर समुचित चेकिंग करने, सीमा पर संयुक्त गस्त करने आदि विषयों पर बाद चर्चा आवश्यक निर्णय लिए गए। इसके अतिरक्त महत्वपूर्ण जरूरी सूचनाओं को साझा करते हुए एस०ओ०पी० का आदान-प्रदान किया गया।।

No comments: