Translate

Monday, February 18, 2019

शिक्षण संस्थानों ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

‌‌मां भारती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया नमन   

      
मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।  बिल्हौर।। पुलवामा में हुई घटना को लेकर लोगों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा। सोमवार को भी क्षेत्र के शिक्षण संस्थानों में जगह जगह कैंडल मार्च निकालकर व मां भारती के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि पुलवामा के आतंकी हमले में भारत माता की 44 लाल शहीद हो गए।इसका गम गुस्सा और गुबार देश में हर तरफ है। न धर्म की दीवारें नजर आ रही हैैं और न ही जाति वर्ग और  उम्र का भेद। घटना के बाद से शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए हुजूम के हुजूम सड़कों पर आ रहे हैं। सोमवार को भी क्षेत्र में एस आर मेमोरियल जूनियर हाई स्कूल अरौल व प्रभा  सनराइज एजुकेशन सेंटर बीबीपुर बिल्हौर के छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों ने कैंडल मार्च निकाल कर आक्रोश जाहिर करते हुए पाकिस्तान मुर्दाबाद हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए व मां भारती के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर शहीदों को नमन करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी । इस मौके पर विद्यालयों की प्रबंधक शतरूपा कटियार व सीता कटियार , प्रधानाचार्य मनोज दीक्षित व अंशु कटियार ,  सुधांशु पांडे , ऋषभ शुक्ला , संजय कटियार , शिवम , अनुभव , विजय अग्निहोत्री , शिखा द्विवेदी , सोनी , प्रभा , रमा ,  संध्या ,रोहित चौहान व आशीष बाजपेई आदि शिक्षकों के साथ विद्यालयों के छात्र मौजूद रहे।

No comments: