Translate

Tuesday, February 19, 2019

अतिक्रमण कारियों पर चलाया बुल्डोजर



मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। बिठूर थाना क्षेत्र के मन्धना चौराहा पर जीटी रोड के दोनो ओर आक्रमणकारियों पर चला बुलडोजर नायब तहसीलदार बिठूर पुलिस के साथ मन्धना चौराहे से स्टेशन तक दोनों और 15 15 फुट जमीन खाली कराई गई अवैध दुकानें हटाई गई थाना अध्यक्ष बिठूर तहसीलदार  बिल्हौर की संयुक्त टीम के साथ मन्धना चौकी इंचार्ज आनंद कुमार द्विवेदी के सहयोग से जीटी रोड पर फुटपाथ खाली कराया गया वहीं चेतावनी भी दी गई यदि दोबारा कब्जा किया तो कार्रवाई भी की जाएगी मन्धना चौराहे के जाम से निपटने के लिए थानाध्यक्ष बिठूर चौकी  इंचार्ज मन्धना ने जाम से निपटने के लिए रणनीति बनाई जिससे मन्धना चौराहा जाम मुक्त हो सके।

No comments: