Translate

Wednesday, February 20, 2019

जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे.की अध्यक्षता मेें सिरसागंज तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया



फ़िरोज़ाबाद ।। जनपद में जिलाधिकारी के चार्ज लेने के बाद पहला सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील सिरसागंज में हुआ जिसमें जनता की विभिन्न समस्याओं को गम्भीरतापूर्वक सुना और अधिकांश शिकायतों को आज ही मौके पर जाकर स्थलीय सत्यापन कर सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्तापरक निस्तारण कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दियें। उन्होने जल निगम, सिंचाईं, नलकूप, पंचायती राज, समाज कल्याण, राशन, नगर पालिका, चकबन्दी, राजस्व विभाग आदि सभी विभागों के अधिकारियों को कडे़ निर्देश दियें है कि आगामी सम्पूर्ण समाधान दिवस में किसी भी विभाग की कोई भी शिकायत लम्बित न रहें तथा शिकायतों को तत्परता के साथ गुणवत्तापरक निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि गम्भीर, अति गम्भीर, कुपोषित बच्चों का सत्यापन घर-घर जाकर सुनिश्चित करायें। ग्रामीण क्षेत्रों में मिडडेमील, पेयजल, शौचालय आदि की व्यवस्था के बारे में बताया। प्रत्येक विभाग के अधिकारियों द्वारा गोद लिये गांवों का सभी व्यवस्थाओं हेतु सत्यापन कर फोटोग्राफ सहित फीडिंग करायें। सबसे अधिक कुपोषण वाले गांवों को चिन्हित करें। वसन्त लाल ग्राम लहरऊ की चकबन्दी की जमीन पर कब्जा हटाने के निर्देश चकबन्दी अधिकारी को दिये। आनन्द नगर निवासी राजू द्वारा पार्क के सौन्दर्यीकरण के बारे शिकायत पर तहसीलदार जांच कर आख्या देने के निर्देश दियें। निवासी ग्राम कटौरा देवेन्द्र सिंह का मकान तालाब की जमीन पर निर्मित होने की शिकायत पर एसडीएम को मौके पर जाकर लेखपाल द्वारा पैमाइश कराने के निर्देश दिये। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर 90 शिकायती प्रार्थना पत्र पंजीकृत किये गये, जिसमें 2 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया तथा 2 दिव्यांगजन प्रमाण पत्र दिव्यांगों के परीक्षण कर जारी किये गये। पुलिस विभाग से सम्बन्धित शिकायतों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने अधीनस्थों से तत्परता के साथ गुणवत्तापरक निस्तारण के निर्देश दियें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नेहा जैन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0एस0के0 दीक्षित सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: