Translate

Tuesday, February 19, 2019

काँग्रेस ने निकाली पाकिस्तान की सब यात्रा फूका पुतला



शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी।। जनपद में जिला काँग्रेस कमेटी ने जिला प्रवक्ता पंकज दीक्षित के नेत्रत्व में पाकिस्तान की सब यात्रा निकाली । मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे लोक सभा खीरी प्रभारी श्री मनीष भण्डारी ने कहा जम्मू के पुलवामा मे आतंकी हमले मे शहीद हुए सी. आर. पी. एफ जवानो की शहादत पर देशवासी गमगीन है, अब निदा की जगह पाकिस्तान को उसकी हरकतो पर सबक सिखाना होगा, पाकिस्तान  की इस कायराना हरकत का भारत सरकार को मुहतोड जबाब देना होगा, और आतंकी संगठनो की कमर तोडनी होगी, पाकिस्तान को हमेशा करारा सबक कांग्रेस पार्टी की सरकारो ने दिया था, उसी की तर्ज पर पाकिस्तान पर हमला करके उसकी नापाक आतंकवाद फैलाने की नीति पर प्रहार किया जाये।जिला अध्यक्ष कु. राघबेन्द्र सिंह ने कहा दहशतगर्द यह भूल जायें कि इस तरह की कायराना हरकत से यह देश डरने वाला है । इस तरह की घटना पर सभी देशवासी कंधे से कंधा मिलाकर साथ खडा़ है । पंकज दीक्षित ने कहा देशवासियों से अपील है कि इस हमले को हिन्दू मुस्लिम का रंग ना दें । इस सोंच ने देश को खोखला किया है । देशभर मे काम करने वाले  काश्मीरी भाईयों को टारगेट ना किया जाये। इससे केवल तनाव ही पनपेगा। और काश्मीरियों मे असुरक्षा की भावना पनपेगी। यही पाकिस्तान चाहता है ।इस दौरान युवा काँग्रेस के अध्यक्ष रियाज अहमद मोनू ,, एन.एस.यू.आई. के जिला सयोजग शुभम रस्तोगी ,, मो. कामिल , शकील अहमद , शकील मंसूरी , राजीव मिश्रा , हिमाशु तिवारी , अभिषेक शुक्ला ,, पंकज शुक्ला , मोहम्मदी मीडिया प्रभारी शिबेन्द्र सिहं सोमवंशी,,संजय गोस्वामी ,, नितिन धवन आदि सैकडो काँग्रेसी मौजूद रहे ।।

No comments: