Translate

Monday, February 25, 2019

एटीएम में रुपए निकालने जाएं तो सतर्क हो जाएं, यह गलती भारी पड़ सकती है


आगरा।। अगर आप एटीएम में रुपए निकालने जाएं तो सतर्क हो जाएं कि आपके अलावा एटीएम में और कोई अनजान व्यक्ति तो नहीं है।अन्यथा आप को यह गलती भारी पड़ सकती है। ऐसा ही हुआ है।आज एक युवक भगवान सिंह को एटीएम में घुसे तीन युवकों ने 25000 रुपये का चूना लगा दिया। एत्मादपुर नगर के ज्यादातर एटीएम में गार्ड नही रहते हैं। जिस की वजह से शातिर घटनाओं को अंजाम दे जाते हैं। दरअसल थाना एत्मादपुर क्षेत्र के गांव मितावली निवासी भगवान सिंह पुत्र थान सिंह एत्मादपुर नगर के बरहन तिराहे पर स्थित केनरा बैंक के एटीएम से रूपए निकालने के लिए घुसा था। युवक का लेनदेन अंतिम स्थिति में था कि तभी एटीएम में दो तीन युवक अंदर आ गए और भगवान सिंह को हल्का धक्का दे दिया जिससे भगवान सिंह के हाथ में लगा एटीएम जमीन पर गिर गया और शातिर युवक ने एटीएम को बदलते हुए दूसरा एटीएम भगवान सिंह को थमा दिया और कहने लगा कि इस एटीएम में पैसे नहीं है कहीं और से निकाल लो। भगवान सिंह यह सुनकर वहां से चला गया लेकिन उसके पास उसके बहनोई का फोन आया कि उसके एटीएम से 25000 रुपये निकलने का मैसेज मोबाइल पर मिला है। इसे सुनकर भगवान सिंह को पसीने आ गए। आनन फानन में भगवान सिंह लौटकर एटीएम पहुंचा लेकिन तब तक युवक वहां से फरार हो चुके थे घटना की सूचना पाकर डायल हंड्रेड और थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। और पुलिस द्वारा युवक से तहरीर लेकर आगे कार्यवाही करने की बात कही गई। एटीएम में लगे कैमरे के निशानदेही पर युवकों तक पहुचने का प्रयास किया जाएगा।


सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

No comments: