मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। नगर में संत गुरु रविदास जी की जयंती के उपलक्ष में शहर से लेकर देहात तक शोभायात्रा भी निकाली गई। शोभायात्रा में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई थी। शोभायात्रा का विभिन्न संगठनों ने स्वागत भी किया।शोभायात्रा में बाबा साहब और संत रैदास की झांकी हर किसी को आकर्षित कर रही थी। कार्यक्रम में बक्ता संघपाल जोहर ने कहा कि जिसका मन साफ होता है तो गंगा अपने आप आ जाती है। इसके बाद शंकर पुर छावनी से शोभायात्रा की शुरुआत हुई। शोभा यात्रा का शुभांरभ मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा कन्हैया ने किया।शोभा यात्रा में संत रविदास, बाबा साहब अंबेडकर, की झांकियां आकर्षित कर रही थी। शोभायात्रा शंकरपुर छावनी से होते हुए अंबेडकर चौराहा बाजार गंज से अशोक चौक वाया रामलीला चौराहा होते हुए बाइक रैली का समापन शंकरपुर छावनी में किया गया। शोभायात्रा गुरु रविदास के भक्ति गीत माहौल को भक्तिमय बना रहे थे।एक के बाद एक निकली झांकियों को देखने के लिए लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी। इस मौके पर किशोरी लाल गौतम राम रतन राम सागर अमर गौतम अरविंद गौतम आलोक गौतम जगदीश गौतम उदयवीर गौतम मोनी गौतम धीरज कुमार सोनू रत्नाकर भारती शोभित भारती दीपा शंकर वीरेंद्र सहित भीम आर्मी के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment