आगरा।। थाना अछनेरा क्षेत्र के फरह रोड उस समय चीखपुकार मच गयी जब तेज गति से आ रही बारातियों से भरी बस फरह मोड़ अनियंत्रित होकर बस पलट गई खुशियां उस वक्त मातम में बदल गई जब उसमें से 3 बारातियो की मौके पर ही मौत हो गयी तथा करीब दो दर्जन बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया तथा मृतकों को मोर्चरी पहुंचाया गया। यह घटना शुक्रवार की रात करीब 11:30 बजे की है। मथुरा के गांव परखम से बरात को थाना कागारौल क्षेत्र के गांव नौरंगपुर वापस ले जा रही बस फरह मोड पर अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तथा 2 दर्जन से अधिक बाराती घायल हो गये सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी और क्षेत्रीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गईं उन्होंने आकर स्थिति को संभाला और घायलों को एस एन अस्पताल आगरा भिजवाया मृतकों में भूरी पुत्र राम खिलाड़ी, नेत्रपाल पुत्र महिपाल, हरविलास पुत्र नेकराम निवासीगण नौरंगपुर थाना कागारौल है। पीतम सिंह के दो बेटों की बारात को बस परखम से वापस नौरंगपुर लेकर आ रही थी उसी दौरान यह भीषण हादसा हो गया था।
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment