रिपोर्ट : शिवेंद्र सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी।। इंडोनेपाल सीमा से सटे नेपाल के खक्रौला घाट पुल से आगे भंसार (नेपाली कस्टम ) के पास नेपाल पुलिस के चेक नाके पर कल रविवार शाम के समय भारत से नेपाल जाने वाले चार तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 55 ग्राम हेरोइन बरामद की। वही नेपाल के जिला टीका पुर पुलिस अधीक्षक शिव बहादुर सिंह के अनुसार भारत के जिला खेरी के थाना सिंगाई अन्तर्गत ग्राम चक्कर पुर निवासी 24 वर्षीय सुख देव सिंह के पास 49 ग्राम 280 मिली ग्राम हेरोइन बरामद की गई तथा उसके साथी 25 वर्षीय निरंजन शाह निवासी वार्ड नंबर 2 बंदी पुर जिला टीकापुर नेपाल एवम् नवीन कार्की 24 वर्षीय निवासी वार्ड नम्बर 4 अस्नेहरी जिला टीका पुर नेपाल के पास 4 ग्राम 130 मिली ग्राम हेरोइन बरामद की तथा भावना हमाल 19 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 2 ग्राम गेरुआ जिला बर्दिया नेपाल के पास से 1 ग्राम 830 मिली ग्राम हेरोइन बरामद की गई।आज सोमवार दोपहर 2 बजे स्थानीय मीडिया को जानकारी देते हुए शिव बहादुर सिंह ने बताया है कि चारो मादक पदार्थ तस्करों को आज अदालत भेजा जा रहा है।
No comments:
Post a Comment