कन्नौज।। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में कन्नौज जिले का लाल शहीद प्रदीप सिंह का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव तिर्वा तहसील के अजान गांव में पंहुचा। शहीद प्रदीप के अंतिम दर्शन के गांव में जनसैलाब उमड़ पड़ा और शहीद का पार्थिव शरीर उतरते ही भारत माता की जय के नारे लगे और पकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगे। वही शहीद का शव देखते ही परिजनों में चीक-पुकार मच गई सभी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। शहीद की अंतिम विदाई में जिले के सभी आला अधिकारी सहित भाजपा के राज्य मंत्री संदीप सिंह व अर्चना पांडये ने भी नम आँखों से शहीद प्रदीप सिंह को अंतिम विदाई दी। अंतिम संस्कार के समय सबसे ज्यादा हृदय विदारक दृश्य सामने आया यहाँ शहीद की बड़ी बेटी अपने पिता को अंतिम मुखाग्नि दी,जिसको देखकर वहां खड़े हर किसी की आंख में आंसू आ गए एक महिला पुलिस कर्मी में अपने अंशु रोक नहीं पाई। शहीद प्रदीप को कोई बेटा नहीं है उसके दो बेटिया है जिसके चलते बड़ी बेटी ने अपने शहीद पिता को रोते रोते अंतिम विदाई दी। शहीद प्रदीप सिंह का पूरा राजकीय सम्मान के अंतिम संस्कार किया गया।
मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment