Translate

Tuesday, August 1, 2017

फाइव स्टार होटल में एफएसडीए का छापा

फाइव स्टार होटल में एफएसडीए का छापा

आगरा । जनपद के फाइव स्टार होटल में एफएसडीए का छापा,विनीत कुमार सहायक खाद्द आयुक्त ने की कार्यवाही एक्सपायरी मसालों से बनता था खाना, किचन में मिले सढ़े हुए नींबू तथा एक ही फ्रिज में रखा मिला वेज और नॉनवेज फ़ूड, पर्यटकों के स्वास्थ से जमकर हो रहा खिलवाड़ । बताते चले कि मामला ओबेरॉय ग्रुप के होटल ट्राइडेंट का है वहां पाए गए  एक्सपायरी खाद्द पदार्थ को नष्ट कराया गया तथा जाँच के लिए कई नमूने भेजे गए।

सवांददाता सोनू सिंह तहसील एत्मादपुर आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: