कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। अनुशासन ब्यक्ति को समाज मे ब्यक्ति को प्रतिष्ठित करता तो है साथ ही उसे महान भी बना देता है।तो सच्ची लगन उसे उसके लच्छ प्राप्ति मे सहायता करती है जिसके चलते असाध्य दीखने वाला काम भी सुलभता को दिला देता है। यह दिव्य प्रेरणा दायक सन्देश पश्चिम बंगाल के महामहिम राज्यपाल काशीनाथ त्रिपाठी ने मन्धना के रामा विश्वविद्यालय मे आयोजित प्रथम दीच्छान्त समारोह मे मुख्य अतिथी के रूप मे कहे। उन्होने दीप प्रज्वलन कर समारोह का शुभारम्भ किया । उनका यहाँ पहुचने पर मालाओ से आयोजको द्वारा भव्य स्वागत किया गया। समारोह के दौरान 33छात्र छात्राओं को पुरुस्कृत किया गया।एमबीबीएस, एमडी, पीडीएस, एमडीएस, बीटेक, एमटेक, बीएससी एग्रीकल्चर,जर्नलिस्ट संकाय के होनहार को प्रशस्ति किया गया। इसी क्रम मे पीआरओ प्रणव सिंह ने बताया कि छात्र छात्राओ स्वर्ण पदक हासिल कर संस्थान को गौर्वान्वित किया है। समारोह मे कानपुर नगर के कर्तव्यनिष्ठ जिलाधिकारी विजय विश्वास पन्त,अपर पुलिस महानिदेशक अविनाश चन्द्र,आईजी आलोक सिंह,निदेशक प्रतीक सिंह,कुलसचिव प्रभातरंजन,उप कुल सचिव प्रभात शुक्ला,कुलाधिपति सूरज सिंह कुशवाहा अपने खुले दिल से जहाँ आगन्तुकों का अभिव्यक्ति किया वहीं पुरष्कार प्राप्त छात्र छात्राओं के उज्वल भविष्य की मंगल कामना की साथ ही आज की उपलब्धी के लिए बधाई दी। शुभारम्भ के मध्य छात्राओं ने सरस्वती वन्दना स्वागत गीत बाद राष्ट्र गीत गाया।
Translate
Sunday, October 28, 2018
अनुशासन और सच्ची लगन से लच्छ की हो सकती हैं प्राप्ति :केशरी नाथ त्रिपाठी
पुर्वा खुतेमदारी मे स्वच्छ भारत मिशन की खुलेआम उड़ाई जा रही धज्जियां
औरैया से गुरदीप सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
औरैया । विकासखण्ड सहार की ग्राम पंचायत पुर्वा खुतेमदारी मे ग्राम प्रधान विमला देवी स्वच्छ भारत मिशन की खुलेआम धज्जियां उडानें मे लगी हुयी है। स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत जहाँ एक ओर मोदी व योगी सरकार स्वच्छता को लेकर करोडों रुपये खर्च कर रही वही उनके ही सरकार के नुमाइन्दे इसकी धज्जियाँ उड़ा रहे हैं ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम प्रधान विमला देवी खुद ही ठेकेदारो के माध्यम से शौचालय का निर्माण करवा रही है। ठेकेदार मानक के अनुरूप काम न करते हुए बिना नींव डाले हुये पीली ईट व घटिया सामग्री का प्रयोग करके कम लागत मे शौचालय बनवाये जा रहे है। ग्राम पंचायत पुर्वा खुतेमदारी मे एक भी शौचालय मानक के अनुसार नही बनवाया गया। शौचालयो मे घटिया सामग्री प्रयोग होने के कारण क ई शौचालय गिरने की कगार पर है। क ई लाभार्थियो को करीब दो माह पहले सचिव द्वारा स्वीकृति पत्र बाटे गये थे जिनके आज तक न तो शौचालय बनवाये गये और न ही उनके खाते मे शौचालय की धनराशि भेजी गयी है स्वीकृति पत्र पाने वालो मे मंजू देवी, राधा देवी ,राजकुमार ,अनीता देवी ,कुसुमा देवी ,रंजना , विमला देवी , रिचा ,प्रीती अंजू देवी आदि क ई लाभार्थी अभी ऎसे है जिनके खातो मे अभी तक न तो शौचालय का पैसा भेजा गया और न ही उनके शौचालय बनवाये गये। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान विमला देवी व सचिव उनके साथ भेदभाव कर रहे है तथा जो वास्तव मे पात्र है उनको शौचालय नही दिया जा रहा । ग्रामीण क ई बार इसकी शिकायत कर चुके है लेकिन कोई कार्यवाही नही हुयी। शौचालय न होने से ग्राम पंचायत मे बहुत से लोग अभी भी अपने खेतों पर जाने को मजबूर है। योगी सरकार जहाँ स्वच्छता को लेकर इतने गम्भीर है तथा उनके द्वारा स्वच्छता को लेकर क ई योजनाये चलायी जा रही है लेकिन वही उनके अधिकारी व प्रधान धज्जियां उडानें मे लगे हुए है। नियामानुसार शौचालय का पैसा लाभार्थी को मिलना चाहिए। शौचालयो की जाँच न होने की वजह से ग्राम पंचायत पुरवा खुतेमदारी की जनता मे भयंकर रोष व्याप्त है। जिसमे मन्नी कठेरिया ,राजेन्द्र कुमार,विश्वनाथ,रामाधार ,कलट्टर कठेरिया ,देवेन्द्र कुमार ,श्यामजी,राजकुमार ,अशोक,सोनू ,सुरेन्द्र, शिवम आदि लोग है।
भ्रष्टाचार - मजाक बन कर रह गया शौचालय निर्माण कार्य
प्रधान मंत्री की महत्वाकांक्षी शौचालय निर्माण योजना पुर्वा खुतेमदारी सहार मे मजाक बनी है। माप दण्डो को किया गया है दरकिनार केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी शौचालय निर्माण योजना को लेकर आधुनिक नक्शा बनाया गया है। जिसमे शौचालय की उँचाई ,दरवाजे की माप , सेफ्टी टेंक की गहराई की मापी आदि शामिल किया गया है। लेकिन पंचायत पुरवा खुतेमदारी मे बनाये जा रहे शौचालय एक नये नक़्शे को ही दर्शाता है। खुले मे शौच बनी मजबूरी शौचालय की अनुपयोगिता के चलते ग्राम पंचायत पुर्वा खुतेमदारी मे अभी भी ग्रामीण खुले मे शौच जा रहे है। ग्रामीणो ने बताया कि शौचालय निर्माण मे इतना घटिया कार्य किया जा रहा है।कि हम चाह कर भी सुधार नही कर पा रहे है।कही कही तो शौचालय मे छत ही नही है और कही कही एक ही छोटा गड्ढा बनवाया गया। कुछ महीने पहले ही बने शौचालय गिरने की कगार पर है।
भ्रष्टाचार की नींव पर हुआ दिखावे का शौचालय निर्माण
देश के प्रधान मंत्री व प्रदेश के मुखिया योगी जी भ्रष्टाचार मिटाने की चाहे लाख कोशिश कर ले लेकिन उसका कोई असर होता दिखाई नही दे रहा है। पुर्वा खुतेमदारी के गांव सहार मे देखने को मिला जिसमे प्रधान मंत्री द्वारा चलायी गयी स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत स्वच्छ शौचालय निर्माण मे जमकर धाधली हो रही है।
जिम्मेदारो पर हो कार्यवाही
खुले मे शौच मुक्त कर अवार्ड लेने की दौड़ मे लगे प्रधान व सचिव से लेकर जांच अधिकारी तक सभी अपनी आखे बन्द कर शौचालय निर्माण तो करा रहे है लेकिन इनकी गुणवत्ता पर ध्यान नही दिया जा रहा है ग्रामीणों मानना है कि शौचालय निर्माण कार्य मे लगे प्रधान व सचिव ठेकेदार सहित अधिकारियों पर शख्स कार्यवाही होना चाहिए ।अन्यथा स्वच्छ भारत का सपना अधूरा रह जायेगा।तालाबो मे हुए कब्जे पर शौचालय का निर्माण,
पानी हो रहा प्रदूशित
पुरवा खुतेमदारी मे प्रधान विमला देवी द्वारा तालबो पर स्वयं खुद कब्जे करवा रही है तालाब की भूमि पर बनवा दिये गये शौचालय । स्वच्छता को लेकर ताक पर रख कर हो रहे है कार्य ।
क्षेत्रवासी उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर त्योहार मनाए : त्रिवेणी सिंह
पुलिस अधीक्षक ने की जनता से अपील
औरैया से गुरदीप सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
औरैया। आगामी आने वाले धन समृद्धि के प्रतीक धनतेरस व प्रकाश पर्व दीप मालिका के अवसर पर अग्रिम शुभकामनाओ के साथ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार रात्रि 8:00 बजे से 10:00 बजे तक ही पटाखे जलाएं। ऐसे पटाखों का चयन करें जिनकी ध्वनि तीव्रता 145 डेसिबिल से अधिक ना हो । अस्पताल, शैक्षणिक संस्थान, न्यायालय परिसर, सिनेमाघर,शॉपिंग माल मार्केट, फैक्ट्री एरिया, हाईवे रेलवे लाइन, हाई टेंशन वायर, रोडवेज बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, पूजा स्थल एवम सक्षम अधिकारी द्वारा घोषित स्थल से 100 मीटर की परिधि में पटाखे ना जलाएं और अन्य लोगों को भी ऐसा ना करने के लिए प्रेरित करें।जहां पर आतिशबाजी की बिक्री हो रही हो वहां पर किसी भी प्रकार के विद्युत उपकरण,बैटरी, तेल के लैम्प व अन्य स्पार्क उत्पन्न करने वाले उपकरणों का प्रयोग अत्यंत सावधानी से ही करें ।आतिशबाजी की बिक्री वाली दुकानों से 50 मीटर दूरी तक किसी भी आतिशबाजी का प्रयोग ना किया जाए यह घातक हो सकता और जानलेवा हो सकता है।यदि आपको यह प्रतीत होता है कि आप के आस-पास कहीं पर अवैध रूप से आतिशबाजी का निर्माण हो रहा है, अवैध भंडारण है या हो रहा है अथवाअसावधानी पूर्वक पटाखों का निर्माण व बिक्री करते जिससे बहुधा भारी जनहानि भी हो जाती है अतः आप ऐसे व्यक्तियों की सूचना गोपनीय रूप से अपने निकट के पुलिस स्टेशन के थानाध्यक्ष या सौ नंबर पर अवगत कराएं । आप की पहचान गोपनीय रहेगी आपका एक कदम इस त्यौहार को सुरक्षित बनाने में मददगार हो सकता है।आतिशबाजी दुकानों के परिसर नो स्मोकिंग जोन है इस इन स्थलों पर ना तो धूम्रपान करें और ना ही किसी को ऐसा करने दे। पटाखे चलाते समय परिवार के सदस्य ढीले व सिंथेटिक कपड़े ना पहने और चलते हुए पटाखों से एक सुरक्षित दूरी बनाए रखें। जहां पर छोटे बच्चे पटाखे जला रहे हो वहां पर उनके अभिभावक अवश्य मौजूद रहे वह अपनी निगरानी में ही पटाखे जलवाए।उनका कहना था यह त्यौहार हँसी- खुशी का त्यौहार है ।
मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य को दी गति
कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। समाजवादी पार्टी के नगर के अध्यक्ष माननीय अब्दुल मोइन खान जी के निर्देश पर वार्ड नंबर 1 लक्ष्मी पुरवा के तलवा मंडी में मतदाता सूची में नाम बढ़ाते मुख्य रूप से:- राकेश कुमार, राजू ठाकुर पूर्व अध्यक्ष वार्ड 1 लक्ष्मी पुरवा, मोबिन अंसारी, मौलाना नदीम, अनवार मौलवी साहब, दानिश रूमी नगर सचिव आदि लोग मौजूद थे।
मोहम्मदी के बच्चों की प्रस्तुति हम भी है तैयार कार्यक्रम ने मचाई धूम
मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। मेला श्री राम लीला मोहम्मदी में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में कल "हम भी हैं तैयार" बैनर तले कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें नृत्य एवं गायन प्रतियोगिता संपन्न की गई जिसमें क्षेत्र के तमाम युवक व युवतियों ने हिस्सा लिया और अपनी प्रस्तुति से जमकर धूम मचाई प्रस्तुत देख दर्शकों के चेहरे खिल उठे साथ ही दर्शकों ने तालियों के साथ रात भर कलाकारों का हौसला अफजाई किया कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि धौराहरा सांसद रेखा अरुण वर्मा व क्षेत्रीय विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया । साथ में नगर पालिका अध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा कन्हैया ब्लॉक प्रमुख आशीष रस्तोगी बरबर चेयरमैन नसरीन बानो नगर अध्यछ सौरभ गुप्ता एवं कार्यक्रम अध्यक्ष सभासद अनुपम गुप्ता सहित मोहम्मदी नगर पालिका के सभी सभासद व अन्य उपस्थित रहे कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में पुवाया निवासी गुरु राधिकेस दास शर्मा , सिदार्थ मिश्र , पलिया निवासी गोविंद हमाल रजनी सैनी विनोद श्रीवास्तव मौजूद रहे जिनके निर्णय को मोहम्मदी की जनता ने खूब सराहा कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों में शाहिद सलमानी ऋतिक बाल्मीकि शिवम दिवेदी अभिमान भारती सौरव द्विवेदी श्वेता गुप्ता दानिश खान निगम आयुष मिश्रा शिवा कश्यप मोहन सिंह शाहिद अंसारी सुबोध अग्निहोत्री मुख्य रूप से रहे जिनमे सीनियर गायन में पंकज सिंह वर्षा द्विवेदी तीसरे स्थान पर रहे शाहिद अंसारी द्वितीय स्थान पर रहे एवं दानिश खान प्रथम स्थान पर रहे एवं नृत्य में प्रथम स्थान परअभिमान भारती एवं द्वितीय स्थान पर ऋतिक वाल्मीकि रहे एवं जूनियर नृत्य में तृतीय स्थान पर सारिका तिवारी एवं द्वितीय स्थान पर तनिष्क एवं प्रथम स्थान पर श्रावणी मराठा रही। स्पेशल प्रस्तुति में शिवम द्विवेदी एवं अश्वनी सिंह और मोहम्मदी के कलाकार दीपक सिंगरने भी कार्यक्रम में काफी धूम मचाई हम भी तैयार संस्था के अध्यक्ष अमित रस्तोगी कोषाध्यक्ष आशीष कटियार सोनू उपाध्यक्ष सनी गुप्ता महामंत्री संजय सक्सेना एवं संरक्षक के रूप में विनोद श्रीवास्तव नरेंद्र रस्तोगी राजेंद्र गुप्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम कार्यक्रम के समापन में नगर पालिका अध्यक्ष कन्हिया मेहरोत्रा ने कहा कि हमारी नगर मोहम्मदी में प्रतिभाओं की कमी नहीं है और इस साल की तरह हर साल बच्चों की प्रतिभा को जनता के सामने लाने के लिए नगर पालिका परिषद इस तरह के कार्यक्रम करवाते रहेंगे जिससे हमारे नगर मोहम्मदी के बच्चे भी आगे जाकर हमारी मोहम्मदी का नाम रोशन कर सकें।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कॉग्रेस पार्टी की फसल मुआवजा क्रांति रैली 28 अक्टूबर 2018 को
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी।। जनपद की लोकसभा धौराहरा से पूर्व सांसद जितिन प्रसाद के द्वारा फसल मुआवजा क्रांति रैली 28 अक्टूबर2018 रविवार को 11:00 बजे गिरीराज मैरेज लाॅन गोला रोड मोहम्मदी से निकाली जाएगी। यह जानकारी एक प्रेस वार्ता के दौरान नगर कमेटी मोहम्मदी द्वारा दी गई इस रैली में जितिन प्रसाद की मांगे किसान के हित में है । रैली के पोस्टरों वह बैनरों पर मौजूदा सरकार पर जितिन प्रसाद ने कई सवाल नारों के माध्यम से किए हैं। जो कि इस प्रकार हैं । बर्बर रोड खूनी ना बनाओ, रूका हुआ निर्माण कराओ । अधूरा वादा पूरा करो, मोहम्मदी को अब जिला करो। व गौ माता को गौशाला दो, पीड़ित किसानों को हर्जाना दो । इस प्रकार के नारों से बैनर और पोस्टर सजे हुए हैं। यह विशाल रैली में कई जिलों से किसान इसमें भाग लेने के लिए आ रहे हैं। इस रैली को फसल मुआवजा क्रांति रैली बनाने में ब्लॉक एवं नगर कांग्रेस कमेटी मोहम्मदी का पूरा सहयोग बना हुआ है।
पूर्व की सरकारों के कारण बढ़ी अमीर और गरीब के बीच खाई : डॉ. दिनेश शर्मा
शाहजहांपुर(कटरा)। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा मीरानपुर कटरा में आयोजित जनसभा में कहा कि पूर्व की सरकार की गलत नीतियों का कारण ही आज अमीर और गरीब के बीच की खाई बढ़ती जा रही है। उन्होंने शाहजहांपुर जनपद को शिक्षा के क्षेत्र में और आगे बढ़ाने की बात कही। इस अवसर पर उन्होंने प्रथम विश्व युद्ध के शहीदो के परिजनों को सम्मानित भी किया। मीरानपुर कटरा में आयोजित जनसभा के मुख अतिथि सूबे के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि देश के 60-70 साल के इतिहास में पूर्व की सरकारों की कमी के चलते अमीर जहां अमीर हुए तो गरीब और गरीब हुआ। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आयुष्मान भारत योजना का बखान करते हुए कहा कि इस योजना से 50 करोड़ लोग लाभान्वित हुए इस योजना से लाभान्वित होने वालों को पांच लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त मिल सकेगा। उन्होंने शाहजहांपुर की धरती को शहीदों की धरती बताते हुए कहा कि जब भी जरूरत पड़ी इस धरती ने वीर सपूत दिए हैं। नगर विकास मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने अमर शहीद रामप्रसाद बिस्मिल, ठाकुर रोशन सिंह, अशफाक उल्ला खां के साथ ही राजेंद्र लहरी का नाम लेकर शहीदों के द्वारा भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में योगदान पर प्रकाश डाला। इससे पूर्व भाजपा नेताओं व विधायक ने उपमुख्यमंत्री व नगर विकास मंत्री का फूलों की माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। पुलिस कर्मियों ने हैलीपैड के पास उपमुख्यमंत्री को सलामी दी। डीएम अमृत त्रिपाठी व एसपी एस चिनप्पा ने उपमुख्यमंत्री का हैलीपैड पर स्वागत किया। मंच पर तिलहर विधायक रोशन लाल वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह यादव, कटरा विधायक वीर विक्रम सिंह प्रिंस, डीसीबी चेयरमैन डीपीएस राठौर, पूर्व जिला अध्यक्ष सत्यवान सिंह भदौरिया, मुन्ना सिंह, पूर्व पालिका अध्यक्ष जिला देवेंद्र कुमार गुप्ता, पवन सिंह, रामबरन सिंह सहित आदि लोग मौजूद है।
शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वेश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
ग्रामीणो ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित पाँच सूत्रीय ज्ञापन डी एम को सौपा
लखीमपुर खीरी।। गरीब मजदूर के लोगो ने इससे पूर्व डी एम को अवगत करा चुके है इसके बाद भी इनकी समस्याओं का निस्तारण न किये जाने पर अपनी नाराजगी जताई है एक कहना है कि जिला अधिकारी महोदय के आश्वासन के बाद भी इनकी मॉगो का निस्तारण न किये जाने के विरोध में विलोबी मेमोरियल हॉल में एकत्रित होकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिला अधिकारी को सौपा इनकी मांगे इस प्रकार है।वृद्धा पेंशन ,विधवा पेंशनो में किये गए ऑनलाइन आवेदन पत्रों की विभागीय कर्मचारियों द्वारा जांच कराई जाए शासन की समय सीमा के अनुसार स्वीकृति प्रदान की जाए बैंड हुई वृद्ध पेंशनों की सूची बनाकर पुनः पेंशन दिलाई जाए स्वीकृति या अस्वीकृत का कारण आवेदक को स्पष्ट कराया जाये सरकार 60 वर्ष के ऊपर वाले महिला एवम पुरुषों को सीनियर सिटीजन मानती हैं तो राज्य सरकार रोडवेज बसों में टिकट में सीनियर सिटीजन को छूट दी जाए। राज्य सरकार को गरीब जनता की समस्याओं को निस्तारण हेतु ग्रामीणों की हर न्याय पंचायत में जनप्रतिनिधियों द्वारा 3माह के उपरांत इन सबकी समस्याओं का निस्तारण न्याय पंचायत में ही कराया जाए। हमारे यह लगे गन्ना शुगर फैक्ट्री के प्रदूषण से अन्य जानलेवा बीमारियों क्षेत्रीय जनता झेलती हैं ऐसी दशा में नोकरियों में क्षेत्रीय नवजवानों भाइयो को गन्ना मिल में प्रथम वरीयता दी जाए,सरकार द्वारा अन्तोदय राशन कार्डों का कोटा बढ़ाया जाए,भूमिहीन गरीब व्यक्तियों को अंत्योदय राशन कार्डों में शामिल किया जाए।
लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
पिनाहट के गढ़ का पूरा गांव से पकड़ा 4 फुट लंबा मगरमच्छ
आगरा।। वाइल्डलाइफ एस ओ एस एवं वन विभाग ने मिल कर पिनाहट के गांव गढ़ का पूरा से 4 फ़ीट लंबा मगरमच्छ सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया। गांव के लोगों ने वन विभाग को कुछ दिन पहले सूचना दी थी कि गांव के एक तालाब में मगरमच्छ देखा गया है, जिसके बाद वन विभाग ने आगरा में वाइल्डलाइफ एस ओ एस को घटना की जानकारी दी। तालाब के समीप बस्ती होने के कारण वन्यजीव संरक्षण संस्थान से तुरंत 3 रेस्क्यूर की टीम को मगरमच्छ पकड़ने के पिंजरे के साथ रवाना किया गया, और तत्काल ही उसे पकड़ने हेतु वह पिंजरा लगाया गया। करीब 15 दिन के इंतज़ार के बाद आज सफलतापूर्वक मगरमच्छ को रेस्क्यू कर लिया गया, जिसके बाद उसे पिनाहट घाट स्थित चम्बल नदी में रिलीस (छोड़) कर दिया गया। बैजुराज एम वी, निर्देशक, संरक्षण प्रोजेक्ट्स, वाइल्डलाइफ एस ओ एस ने कहा - क्यों कि मगरमच्छ तालाब में था इसलिए हमने उसे पिंजरे में पकड़ना उचित समझा। हमारी टीम ने पिंजरा लगा कर उसमें मगर के लिए चारा रख दिया और मगरमच्छ सफलतापूर्वक खुद ही पिंजरे में आ गया। हमने 4 फ़ीट लंबे मगरमच्छ को चम्बल नदी ने छोड़ दिया है जो कि मगरमच्छ और घड़ियाल के लिए अच्छा प्राकर्तिक आवास है। कार्तिक सत्यनारायण, सेह-संस्थापक, वाइल्डलाइफ एस ओ एस ने कहा - हमे इस बात की खुशी है कि लोग खुद ही निर्णय लेने के बजाए, वन्यजीवों के प्रति सतर्कता दिखाते हुए वन विभाग या वाइल्डलाइफ एस ओ एस को सूचना देते है। ऐसी परिस्थिति में अधिकतर मगरमच्छ डर और क्रोध की वजह से भयभीत लोगो द्वारा मार दिए जाते है। अमित सिसोदिया, वन क्षेत्राधिकारी, पिनाहट रेंज ने कहा - उम्मीद है कि मगरमच्छ नहर के सहारे चम्बल नदी से गांव में आ गया होगा। ऐसी घटनाएं छेत्र में काफी ज्यादा है। परंतु वन विभाग और वाइल्डलाइफ एस ओ एस साथ मिल कर ऐसी स्थिति से जंगली जानवरों को सफलतापूर्वक रेस्क्यू और रिलीस का कार्य करती आई है।4 फ़ीट लंबे मगरमच्छ को वाइल्डलाइफ एस ओ एस और वन विभाग की टीम ने चम्बल नदी में रिलीस (छोड़) दिया है। कुछ ही देर बाद वाइल्डलाइफ एस ओ एस के इमरजेंसी नंबर पर पिनाहट के ही गांव उटसाना के एक तालाब में मगरमच्छ होने ही सूचना मिली जिसके बाद टीम ने तत्काल प्रभाव से गांव में मगर पकड़ने के लिए पिंजरा लगा दिया है।
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मन्धना चौकी निकट कार के अन्दर रखा ढाई लाख कीमत का सामान पार
कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। शुक्रवार शाम का है वाक्या रामा हॉस्पिटल मे करने वाले डॉक्टर एवं फिजीसियन विजेंदर सिंह अपने किसी काम से मंधना चौकी के पास अपनी कार खड़ी कर दी। और उतर कर किसी का इन्तजार करने लगे इसी बीच कार मे रखा सामान पार हो गया। उनके मुताबिक उन सामानों के साथ बैग भी था जिसे चेक बुक वगैरह भी थी। उन्होने बताया चौकी इंचार्ज सहयोग करने के बजाय स्वयं को यूपी का होना बताने लगा। मेरा तो लाखो का नुक्सान होगया लाखों रुपए के उपकरण बैग में रखे हुए थे मेरी मजबूरी है उच्चाधिकारी के पास जाऊंगा और उनसे मदद मांगूगा।